4 अक्टूबर 1980 को जन्मी श्वेता अब करीब 43 साल की हो गई हैं,
4 अक्टूबर 1980 को जन्मी श्वेता अब करीब 43 साल की हो गई हैं,
निमाड प्रहरी 9977766399
श्वेता तिवारी एक जानी-मानी भारतीय अभिनेत्री हैं, जिन्होंने टीवी और फिल्मों दोनों में धमाल मचाया है
। 4 अक्टूबर 1980 को जन्मी श्वेता अब करीब 43 साल की हो गई हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती और अदाकारी के जलवे आज भी उतने ही तगड़े हैं। श्वेता को असली पहचान टीवी शो "कसौटी ज़िंदगी की" में प्रेरणा के रोल से मिली थी, और इसके बाद तो वो हर घर की चहेती बन गईं।
श्वेता की कमाई भी काफी तगड़ी है। उनकी आमदनी के कई जरिये हैं - चाहे वो टीवी शोज़ हों,
रियलिटी शोज़ या फिर फिल्में। रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्वेता हर एपिसोड के लिए करीब ₹80,000 से ₹2,00,000 तक चार्ज करती हैं, और फिल्मों या खास प्रोजेक्ट्स के लिए उनकी फीस और भी ज्यादा हो सकती है।



Comments
Post a Comment