नेपा लिमिटेड की महिला कर्मियों ने स्वच्छता के विशेष अभियान 4.0 में कागज से पेन-पेंसिल होल्डर बनाकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दिया

 प्रेस विज्ञप्ति 


नेपा लिमिटेड की महिला कर्मियों ने स्वच्छता के विशेष अभियान 4.0 में कागज से पेन-पेंसिल होल्डर बनाकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दिया

निमाड प्रहरी 9977766399 

नेपानगर निमाड प्रहरी   केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के उपक्रम नेपा लिमिटेड में स्वच्छता के विशेष अभियान 4.0 के तहत महिला कर्मियों


आभा महतो, रीतिका भमोरे, मीना श्रीवास्तव, सपना दुबे एवं महिला प्रशिक्षुओं तारिणी नागवंशी, खुशी पदराम, पल्लवी पटेल, प्रियंका गाढ़े, जीनत खान, कनक गुरव, कोमल राठौड़ ने अपने कार्यालयों की

डेस्क हेतु नेपा मिल द्वारा निर्मित कागज से पेन-पेंसिल होल्डर बनाए।

यह छोटा सा प्रयास पर्यावरण संरक्षण में बड़ा संदेश देता है कि हम प्लास्टिक की बजाय रचनात्मक तरीके से कागज से भी कई चीजें बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं और पर्यावरण संरक्षण में अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित कर सकते हैं।

जन संपर्क अधिकारी संदीप ठाकरे ने बताया भारत सरकार के दिशा निर्देशन में नेपा लिमिटेड में विशेष अभियान 4.0 के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। 30 अक्टूबर को सीएमडी राकेश कुमार चोखानी के नेतृत्व में प्रशासनिक भवन से मिल के मुख्य द्वार तक स्वच्छता रेली भी निकाली जाएगी।


संदीप ठाकरे 

जन संपर्क अधिकारी

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा