नेपा लिमिटेड की 77वीं वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न

 

नेपा लिमिटेड की 77वीं वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न 

निमाड प्रहरी 9977766399

 बुरहानपुर निमाड प्रहरी  नेपा लिमिटेड की 77वीं वार्षिक साधारण सभा 26 अक्टूबर, 2024 को नेपा लिमिटेड के प्रशासनिक भवन स्थित केंद्रीय सभागार में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में कंपनी सचिव निधि मिश्रा ने एजेंडा प्रस्तुत किया। बैठक में कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट और लेखा परीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।


बैठक की अध्यक्षता कर रहे नेपा लिमिटेड के सीएमडी राकेश कुमार चोखानी ने बैठक में उपस्थित सभी निदेशकों और अतिथियों का धन्यवाद किया और कंपनी की प्रगति में उनके योगदान की सराहना की। अपने अध्यक्षीय भाषण में उपस्थित अतिथियों को संबोधित करते हुएं उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में हमने संतोषजनक प्रगति की है। हमने कई चुनौतियों का सामना किया, जिनमें संयंत्र संचालन की स्थिरता, कच्चे माल की उच्च लागत, और नए कार्यबल के प्रशिक्षण शामिल थे। लेकिन हमने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास किए और संस्थान को पुनर्जीवित करने में सफल भी रहे, जिससे हम अपने ग्राहकों को स्वीकार्य और बाजार में विक्रय योग्य उत्पाद प्रदान कर सकें। उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि नेपा लिमिटेड ने उत्पादन में उत्तरोत्तर प्रगति की है, और अपने उत्पाद पोर्टफोलियो में लेखन और प्रिंटिंग पेपर को भी शामिल किया है, जो हमारी क्षमताओं को बढ़ाता है। हमें विश्वास है कि जल्द ही हम अपने उत्पादों पर सम्मानजनक लाभ अर्जित कर पाएंगे। हम अपने मानव संसाधन और समर्पित कार्यबल के साथ, संस्थान के भाग्य को बदलने के लिए अथक प्रयास और परिश्रम कर रहे हैं। हम अपने कर्मचारियों के लिए काम की स्थितियों में सुधार करने और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमने रिसाइकल तकनीक को अपनाकर पर्यावरण की स्थिति में सुधार किया है, जिससे नेपानगर और आसपास के क्षेत्र में प्रदूषण में कमी आई है। हम शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और शासकीय योजनाओं जैसे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और स्वच्छ भारत अभियान के विषय में जागरूकता फैलाने के लिए सतत  काम कर रहे हैं। इस वार्षिक साधारण सभा में स्वतंत्र निदेशक और ऑडिट, नामांकन और पारितोषिक समिति के अध्यक्ष मिलिंद शरदचंद्र कानडे, नामित निदेशक, मध्य प्रदेश शासन अतुल कुमार मिश्रा वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहें। साथ ही, निदेशक वित्त पी.के. नाइक , केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के रूप में उप सचिव,
केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय, अरुण कुमार सरकार,  महाप्रबंधक, एमपीआईडीसी राजेश भारती, मुख्य महाप्रबंधक (कार्य और परियोजना) आर. अलागेसन, महाप्रबंधक (वाणिज्यिक और विपणन)

अजय गोयल, उप महाप्रबंधक कार्य

सुरेंद्र कुमार मेहता, प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन महेंद्र केसरी, मुख्य वित्त अधिकारी विकास रेड्डी एवं कम्पनी के स्टैट्यूटरी ऑडिटर्स भी उपस्थित थे।

       संदीप ठाकरे 

जन संपर्क अधिकारी

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा