खेलकूद विकास समिति का पुरस्कार वितरण संपन्न
खेलकूद विकास समिति का पुरस्कार वितरण संपन्न
निमाड प्रहरी 9977766399
बुरहानपुर। निमाड प्रहरी शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में जिला स्तरीय शालेय शतरंज प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह मुख्य अतिथि वीर सिंह चौहान -अपर कलेक्टर जिला बुरहानपुर ,
संतोष सिंह सोलंकी- जिला शिक्षा अधिकारी बुरहानपुर, रविंद्र महाजन -डीसी जिला बुरहानपुर ,मनोज तारवाला -अध्यक्ष खेलकूद विकास समिति
की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।एक दिवसीय जिला स्तरीय शालेय शतरंज प्रतियोगिता सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक शासकीय सुभाष हाई स्कूल में कक्षा तीसरी से आठवीं तक मिनी ग्रुप
एवं कक्षा 9 वीं से 12वीं तक सीनियर ग्रुप में संपन्न हुई। समिति के दीपक डोले द्वारा बताया गया कि बुरहानपुर जिले के शहरी क्षेत्र के
16 विद्यालय , ग्रामीण क्षेत्र के 02 विद्यालय एवं मूक बघिर के एक स्कूल
सहित कुल 95 विद्यार्थियों ने सीनियर एवं मिनी वर्ग के इस एक दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने-अपने प्रतिद्वंदियों से कड़ी प्रतियोगिता की। यह प्रतियोगिता स्वर्गीय जय बलवानी एवं स्वर्गीय रंजना कृष्ण दास भगत की स्मृति में इनके आयोजित की गई थी । विजेता तथा उपविजेता को श्रीमती कुसुम बलवानी एवं श्री कृष्ण दास दुलीचंद भगत की ओर से विजेता एवं उपविजेता की ट्रॉफी प्रदान की गई ।प्रतियोगिता में सीनियरअशासकीय, सिनियर शासकीय बालक एवं बालिका वर्ग तथा सीनियर एवं मिनी शासकीय बालक - बालिका वर्ग, एवं मूक तथा दृष्टिहीन वर्ग में भी प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। समिति के अनिल मिश्रा द्वारा सीनियर एवं मिनी वर्ग के विजेता, उपविजेता - प्रिंस क्रिमिनल पाल, समीर सुनील शर्मा ,कुमारी खुशहाली राजेश ठाकुर, कुमारी जोया जमील कुरैशी, वैभव सिंह नरेंद्र सिंह, समर्थ लोकेश मोटवानी, रिद्धिमा अनिल विश्वकर्मा, वैष्णवी महेंद्र सुगंधी, राजू पापाराम पाटिल, दिनेश नत्थू मुजाल्दे ,ओम उमेश कोस्टा, आयुष मुकेश बोरकर एवं दृष्टिहीन वर्ग में निलेश सुखदेव बरेला को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र हेतु मंच पर आमंत्रित किया गया। समिति द्वारा शतरंज प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने के लिए सुश्री शबाना बेदी ,हितेंद्र शाह ,संजय शिल्पी ,उमेश कोस्टा, दिगंबर महाजन ,भगवान महाजन, मनोज महाजन ,श्रीमती लक्ष्मी शाह, कुमारी सूचीका दानेवाला, हरीश महाजन को भी आकर्षक उपहार एवं प्रमाण पत्र दिए गए। समिति के सदस्य जो विभिन्न संस्थानों में सेवारत रहे एवं समिति को निरंतर अपनी सेवाएं एवं सहयोग देते रहे है। उनके सेवानिवृत्ति पुष्पेंद्र अनंत लाल जैन -मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा सरोला, अशोक जगन्नाथ पवार- उच्च श्रेणी शिक्षक माध्यमिक शाला सिरपुर, छगन सिंह देवी सिंह कुशवाहा- उच्च श्रेणी शिक्षक दरियापुर संकुल, नरेंद्र बाबूलाल बनोरिया -उच्च श्रेणी शिक्षक शासकीय कन्या माध्यमिक शाला सिंधीपुरा को शाल एवं श्रीफल से अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया ।जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को समिति का एक-एक प्रमाण पत्र भी दिया गया ।कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम समिति अध्यक्ष मनोज तारवाला द्वारा समिति का प्रतिवेदन एवं शतरंज प्रतियोगिता की रूपरेखा रखते हुए बताया गया कि यह समिति लगातार 27 वर्षों से बुरहानपुर शहर के खिलाड़ियों के लिए खेल प्रशिक्षण शिविर लगाते आ रही है। इस वर्ष मई माह से चुनाव प्रक्रिया होने से इस वर्ष 28 वें खेल शिविर का स्थगन कर एक दिवसीय स्वतंत्रता करने का निर्णय लिया गया था। जिसके प्रतियोगिता कराई गई है। उनके द्वारा बताया गया कि हमारे ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के परिणाम स्वरूप जहां पहले बुरहानपुर शहर से इक्का-दुक्का विधार्थी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता बुरहानपुर जिले की ओर से प्रतिनिधित्व करता था। आज हमारे समिति से प्रशिक्षण प्राप्त 40 से 50 बच्चे राज्य स्तरीय और 8 से 10 बच्चे राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में बुरहानपुर जिले की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं ।इस शिविर के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कई खिलाड़ी मध्य प्रदेश पुलिस ,मध्य प्रदेश वन सेवा एवं विभिन्न शासकीय विभागों में खेल कोटे के तहत शासकीय नौकरी प्राप्त कर चुके हैं।* *मुख्य अतिथि*
*वीर सिंह चौहान अपर कलेक्टर जिला बुरहानपुर द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई कि यह समिति 27 वर्ष से शहर के खिलाड़ियों को तैयार करने में अपना परिश्रम कर रही है । उन्होंने बुरहानपुर में खेल के मैदाने की उपलब्धता एवं उन मैदाने को सुविधा संपन्न करने की ओर ध्यान दिलाया । अपने ओर से जो हो सकता है वह सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया । कार्यक्रम के अध्यक्ष संतोष सिंह जी सोलंकी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया कि हमारे शिक्षा विभाग के बहुत से शिक्षक साथी इस समिति के माध्यम से विद्यालयों के अतिरिक्त प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से सहयोग करते आ रहे हैं।उनके द्वारा खिलाड़ियों के खेल कोटे में नौकरी के साथ ही विद्यालय परीक्षा में भी उच्चतम प्राप्त कर अच्छी अच्छी से अच्छी शासकीय सेवा में जाने हेतु प्रतिभागियों को मार्गदर्शन किया गया । अतिथि रविंद्र महाजन- डीसी बुरहानपुर द्वारा अपने संबोधन में सभी प्रतिभागियों से यह बताया गया कि आपको खेल के साथ आने वाले समय में अपने शैक्षणिक पाठ्यक्रम की और भी ध्यान देखते हुए उच्चतम अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम गौरवान्वित करना है ।शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय की प्राचार्य पी हुसैनी मैडम ने अपने संबोधन में इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में बलवानी एवं भगत परिवार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए यह बताया कि आपके सहयोग से यह प्रतियोगिता संपन्न हुई है। इसलिए मैं आपका हार्दिक धन्यवाद करती हूं ।कार्यक्रम का संचालन करते हुए विजय अगनानी द्वारा बताया गया समिति नवोदय परीक्षा पूर्ण प्रशिक्षण शिविर का भी सफल आयोजन करती थी ।जिससे कई छात्रों का चयन नवोदय विद्यालय में हुआ है।वह चयनित विद्यार्थी वहां से शिक्षण प्राप्त कर आज का उच्च पदों पर सेवा कर रहे हैं इसके अतिरिक्त समिति महत्वपूर्ण जानकारी वाले कैलेंडर का जनहित में वितरण करती थी। जिसमें कई महत्वपूर्ण जानकारी एक ही जगह संबंध व्यक्ति को प्राप्त हो जाती थी ।*
*कोरोना के पश्चात समिति अपनी कुछ गतिविधियां कुछ समय के लिए स्थगित कर दी है ।समिति का इस वर्ष का 28 ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर भी लोकसभा चुनाव के कारण हमें स्थगित करना पड़ा है। इस समिति के हमारे सदस्य हैं ।वह बैंक अधिकारी, खेल शिक्षक ,व्यवसायी, विभिन्न विषयों एवं शिक्षा संस्थान कार्यरत शिक्षक,राजनेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता तथा उत्कर्ष खिलाड़ी है ।समिति एक गैर राजनीतिक संस्थाएं हैं।समिति के सभी सदस्य अपने राजनीतिक भावना को एक तरफ रखकर समिति के लिए अपना सर्वस्व देने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं ।आज का यह कार्यक्रम स्वर्गीय जय रिझुमल बलवानी एवं रंजना कृष्णदास भगत की स्मृति में जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण के रूप में हो रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे समस्त प्रतिभागियों को निरज राजेन्द्र -चौपाटी जंक्शन की ओर से एक-एक प्रमाण पत्र भी दिया जा रहा है ।समिति के जगदीश सिंह हजारी ,चंपालाल धनगर ,अमर पाटील ,कैलाश भोलानकर ,चंद्रकांत यादव, योगेश जायस्वाल इत्यादि ने प्रतियोगिता संपन्न कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। समिति के स्थापना सदस्य एवं सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक सुनील गुजराती द्वारा आज की इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले समस्त बच्चों के पालकगण को धन्यवाद दिया जिन्होंने अपने बच्चों को इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने हेतु प्रेरित किया। उनके द्वारा समस्त बच्चों को बताया कि आज इस प्रतियोगिता में जो बच्चे पुरस्कार से वंचित रह गए हैं। मैं उनको भी यह कहते हुए धन्यवाद ज्ञापित कर रहा हूं कि वह आने वाले प्रतियोगिताओं के लिए अच्छी तैयारी करें उनके द्वारा हाई स्कूल एवं शासकीय सुभाष उत्कर्ष विद्यालय के शाला परिसर प्रतियोगिता को उपलब्ध कराने हेतु उनके प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ का भी धन्यवाद दिया गया। समिति की ओर से आभार प्रदर्शन करते हुए श्रीमती कुसुम बलवानी एवं श्री कृष्ण दास भगत के प्रति आभार प्रकट किया । उनके द्वारा इस कार्यक्रम के विजेता उपविजेता खिलाड़ी को स्मृति चिन्ह उपलब्ध कराए गए ।सामाजिक कार्यकर्ता संदेश माहेश्वरी का भी आभार प्रकट किया गया। सभी खेल शिक्षकों का भी आभार दिया जिन्होंने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए यह प्रतियोगिता संपन्न कराने में अपना सहयोग दिया समिति के द्वारा आज के कार्यक्रम में उपस्थित समस्त सम्माननीय अतिथिगण शासकीय सेवारत अधिकारीगण का भी समिति की ओर से आभार प्रकट किया उनके द्वारा अपना कीमती समय देकर प्रतियोगिता के बच्चों को मार्गदर्शन देने के साथ ही पुरस्कार एव आशीर्वाद बच्चों को दिया गया।





Comments
Post a Comment