ट्रायम्फल आर्च एकेडमी में आयोजित हुआ पुरस्कार वितरण समारोह
ट्रायम्फल आर्च एकेडमी में आयोजित हुआ पुरस्कार वितरण समारोह
निमाड प्रहरी 9977766399
बुरहानपुर निमाड प्रहरी एलेन इंदौर द्वारा आयोजित ज्ञानार्जन परीक्षा के पहले चरण में चयनित विद्यार्थियों को ट्रायम्फल आर्च एकेडमी में प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण किया गया। शिक्षक अजय पाटिल द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि ज्ञानार्जन परीक्षा प्रतिवर्ष एलेन इंदौर द्वारा आयोजित की जाती है। इस वर्ष भी
जिले भर से विद्यार्थियों ने ज्ञानार्जन परीक्षा में भाग लिया था। प्रथम चरण में चयनित विद्यार्थी अब दूसरे चरण में सम्मिलित होंगे जिसमें चयनित विद्यार्थी तीसरे चरण में सम्मिलित होंगे जो कि इंदौर में आयोजित होगा |
संस्था चेयरमैन कमलेश पटेल ने बताया कि ट्रायम्फल आर्च एकेडमी एवं एलेन के संयुक्त प्रयासों से विद्यार्थियों ने आयोजित बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन किया था।
संस्था सचिव नम्रता पटेल ने बताया कि कक्षा 6 वीं से ही ट्रायम्फल आर्च एकेडमी में एलेन एक्सपर्ट फैकल्टी द्वारा शिक्षण किया जाता हैं।
संस्था प्राचार्य डॉ.मनुभाई पटेल ने बताया कि एक मजबूत नींव ही उज्ज्वल भविष्य को गढ़ती हैं। ट्रायम्फल आर्च एकेडमी में एलेन एक्सपर्ट फैकल्टी द्वारा मार्गदर्शन एवं बड़े शहरों की तर्ज पर बुरहानपुर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा संपूर्ण जिले एवं आस-पास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए सौगात हैं।

Comments
Post a Comment