ट्रायम्फल आर्च एकेडमी में दीपावली मिलन समारोह हुआ आयोजित
ट्रायम्फल आर्च एकेडमी में दीपावली मिलन समारोह हुआ आयोजित
निमाड प्रहरी 9977766399
बुरहानपुर निमाड प्रहरी जिले की सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्था ट्रायम्फल आर्च एकेडमी में हॉस्टल में अध्यनरत विद्यार्थियों एवं उनके पालकों के साथ दिपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने श्री राम के जीवन चरित्र पर आधारित नृत्य एवं नाट्य की प्रस्तुति दी।विद्यार्थियों ने हॉस्टल की नियमित दिनचर्या पर आधारित नाट्य की प्रस्तुति देकर सभी पालकों का मन मोहा।
संस्था चेयरमैन कमलेश पटेल ने बताया कि सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को निखारते हैं।
संस्था ने पालकों हेतु कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जिसमें बढ़-चढ़ कर पालकों ने भाग लिया एवं उपहार भी जीते। विद्यार्थियों ने अपने माता पिता को समर्पित गीतों पर नृत्य कर उनका आभार माना एवं आशीर्वाद लिया, अपने पाल्य को मंच पर प्रस्तुति देता देख पालकों कि खुशी से आंखें भर आई।
संस्था सचिव नम्रता पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि हॉस्टल में अध्यनरत विद्यार्थि हर त्योहार को शाला में मनाते है दिवाली मिलन समारोह के विशेष अवसर पर पालकों को भी शामिल किया गया हैं।विडियो रिपोर्ट:---
श्री योगेश पंजे ने हॉस्टल में अध्यनरत अपने पाल्य में हुए सकारात्मक बदलाव हेतु मंच से शिक्षकों एवं संस्था प्रबंधन का आभार माना।
संस्था प्राचार्य डॉ. मनुभाई पटेल ने बताया कि पालकों द्वारा दिया गया प्रोत्साहन शिक्षकों द्वारा किए गए अथक प्रयासों का परिणाम है एवं एक संस्था के लिए यही सबसे बड़ी उपलब्धि है। कार्यक्रम का समापन सहभोज एवं आतिशबाजी के साथ हुआ।
कार्यक्रम का संचालन हॉस्टल में अध्यनरत विद्यार्थियों ने ही किया एवं शैलेन्द्र खैरनार ने सभी का आभार माना।



Comments
Post a Comment