नेपा लिमिटेड द्वारा आयोजित की गई सतर्कता जागरूकता, स्वच्छता और वॉक फॉर यूनिटी संयुक्त रैली ...

 नेपा लिमिटेड द्वारा आयोजित की गई सतर्कता जागरूकता, स्वच्छता और वॉक फॉर यूनिटी संयुक्त रैली ...

निमाड प्रहरी 9977766399 

 बुरहानपुर निमाड प्रहरी  केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के उपक्रम नेपा लिमिटेड द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 एवं स्वच्छता के विशेष अभियान 4.0 के अंतर्गत सीएमडी राकेश कुमार चोखानी के मार्गदर्शन में बुधवार को नेपा


लिमिटेड के प्रशासनिक कार्यालय से मिल परिसर स्थित अनाम


श्रमिक स्मारक तक मुख्य सतर्कता अधिकारी विनीत कुमार भारतीय राजस्व सेवा के नेतृत्व में संयुक्त रूप से वॉक फॉर यूनिटी-सह-जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के समापन पर मिल परिसर स्थित अनाम श्रमिक स्मारक पर मुख्य अतिथि, मुख्य सतर्कता अधिकारी विनीत कुमार द्वारा माल्यार्पण किया गया। उपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए विनीत कुमार ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी भारत सरकार के केंद्रीय सतर्कता आयोग के तत्वावधान में नेपा लिमिटेड में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 का आयोजन इस वर्ष की थीम "सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” के साथ गत 28 अक्टूबर से 03 नवंबर जारी हैं। आगे अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि देश में भिन्न भिन्न घटनाओं में सायबर अपराधियों ने देश के प्रशासनिक अधिकारियों से करोड़ो रुपए की ठगी की हैं। आज के डिजिटल युग में साइबर ठगों और आपके बीच केवल क्लिक का फासला हैं, ऐसे में हम सभी को सतर्क रहने की आज बहुत अधिक आवश्यकता हैं। जो व्यक्ति सतर्क नहीं होगा, वह अपने जान माल से हाथ धो बैठेगा अत: जागरूक रहकर ही सुरक्षित और चिंतामुक्त जीवन जिया जा सकता हैं। आगे उन्होंने उपस्थित अफसर कर्मियों को आश्वस्त किया कि संस्थान में

मुख्य सतर्कता अधिकारी का काम न केवल भ्रष्टाचार की जांच करना और उस पर अंकुश लगाना हैं अपितु, किसी भ्रष्टाचार  अथवा अनियमितता की सूचना देनेवाले की जानकारी को गोपनीय रखकर उसे हर प्रकार से सुरक्षा प्रदान करना भी हैं। उन्होंने सभी से नेपा लिमिटेड के हित में पारदर्शिता के साथ कार्य करने की अपील करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से किसी शिकायतकर्ता को अनावश्यक रूप से प्रताड़ित न करने की सलाह भी दी। जन संपर्क अधिकारी संदीप ठाकरे ने 150 वी जन्मजयंती के अवसर पर स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री लोहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद करते हुएं श्रद्धांजलि अर्पित करते हुएं कहा कि सरदार पटेल की दूरदर्शिता ने ही छोटे छोटे रियासतों में बंटे भारत का मानचित्र तैयार किया हैं। हम सब उनके ऋणी हैं। उनके दिखाएं हुएं मार्ग का अनुसरण करते हुएं हम सबने देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने में सत्यनिष्ठा के साथ अपना योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य सतर्कता अधिकारी विनीत कुमार द्वारा सभी को सत्यनिष्ठा और जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान नेपा लिमिटेड के उप महाप्रबंधक कार्य सुरेंद्र मेहता, प्रबंधक सतर्कता प्रकोष्ठ संजीव कानडे, प्रबंधक विद्युत किशोर महाजन, प्रबंधक उत्पादन केके देशमुख, प्रबंधक वाणिज्य राजेंद्र जाधव, प्रबंधक गुणवत्ता नियंत्रण सीएल वर्मा, उप प्रबंधक वाणिज्य विकास रेड्डी, नेपा मिल श्रमिक संघ के सचिव संजय पवार, सहायक प्रबंधक विपणन प्रशांत सोनी, सहायक प्रबंधक आईटी विजय भामरे, राजेंद्र चौधरी, देवेंद्र कुमार पांडेय, दीपक ठाकुर, ओपी शुक्ला, उदेश नकुल, युवराज मोदी, सुरेश रघुवंशी, विवेक भागवत, मिलिंद किरंगे, ईशान  व्यास, शिवनंदन उमाले सहित कई अफसर कर्मी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन जन संपर्क अधिकारी संदीप ठाकरे ने किया तथा आभार प्रबंधक सतर्कता प्रकोष्ठ संजीव कानडे ने माना।


संदीप ठाकरे,

जन संपर्क अधिकारी

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा