दीपोत्सव कार्यक्रम का श्री गुरुगोविन्द सिंह पब्लिक स्कूल मे रंगारंग शुभ आयोजन
बुरहानपुर। मध्य प्रदेश
दीपोत्सव कार्यक्रम का श्री गुरुगोविन्द सिंह पब्लिक स्कूल मे रंगारंग शुभ आयोजन
निमाड प्रहरी 9977766399
बुरहानपुर --दीपावली के शुभ अवसर पर लोधीपुरा रोड गुरुद्वारा कंपाउंड स्थित श्री गुरुगोविन्द पब्लिक स्कूल मे प्राइमरी
विद्यार्थियों के लिए दीप सजाओ एवं दीपावली ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता मे लगभग 150 से ज्यादा बच्चों ने भाग लेकर अनेको सुन्दर कलाकृतियों से मनमोहक दीप एवं ग्रीटिंग बनाकर मन मोह लिया.
इस प्रतियोगिता मे दीप सजाओ प्रतियोगिता मे कक्षा 5 वी के प्रशांत गुप्ता ने प्रथम एवं भाग्यश्री तिवारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता मे कक्षा मे प्रथम स्थान कक्षा 5 के हर्ष घोड़के एवं द्वितीय स्थान कक्षा 3 री से लक्षिता महाजन ने प्राप्त किया.विज्ञापन:--
इस अवसर पर शाला प्राचार्या श्रीमती संगीता योगेश शर्मा एवं प्राइमरी इंचार्ज श्रीमती करमजीत कौर मेम. बलजीत कौर ज्योति महाजन सृष्टि शुक्ला हर्षा शाह स्कूल इंचार्ज विशाल कपूर आदि ने हर्ष व्यक्त कर विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया गया.

Comments
Post a Comment