27 नवंबर से 3 दिसंबर तक औद्योगिक सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा
27 नवंबर से 3 दिसंबर तक औद्योगिक सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा
निमाड प्रहरी 9977766399
नेपानगर केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के उपक्रम नेपा लिमिटेड में मध्यप्रदेश शासन के दिशा निर्देशो के अनुपालन और सीएमडी राकेश कुमार चोखानी के मार्गदर्शन में 27 नवंबर से 3 दिसंबर तक औद्योगिक सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत मिल कर्मचारियों और अधिकारियों में औद्योगिक सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में शुक्रवार को नेपा लिमिटेड के कारखाना परिसर स्थित सभाकक्ष में भोपाल गैस त्रासदी पर केंद्रित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष मुख्य महाप्रबंधक कार्य राम अलागेसन ने कहा भोपाल गैस त्रासदी न केवल भारत बल्कि, पूरे विश्व के औद्योगिक इतिहास की सबसे भयावह घटनाओं में से एक है। आज 40 साल बाद भी इसके प्रभाव समाज और पर्यावरण पर स्पष्ट दिख रहे हैं। इससे जुड़े शोध और जागरूकता को जारी रखना जरूरी है ताकि ऐसी त्रासदियों को रोका जा सके और पीड़ितों को न्याय मिल सके। हमें हमारे संयंत्रों में भी कार्य के दौरान परस्पर संप्रेषण करना चाहिए। सुरक्षा को लेकर कोई लापरवाही न हो, इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए। जोखिम वालें कार्य को करने के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सहित आवश्यक परमिट वगैरह की औपचारिकताएं भी पूर्ण करनी चाहिए। किसी भी प्रकार के संकट की आशंका पर अपने रिपोर्टिंग अधिकारी को तत्काल संपर्क करना चाहिए।
सहायक प्रबंधक औद्योगिक संरक्षा प्रशांत सोनी ने बताया
विश्व की सबसे बड़ी औद्योगिक त्रासदी यानी भोपाल गैस कांड को 40 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं लेकिन, मानों इस त्रासदी का शिकार हुए लोगों के जख्म जैसे अभी ताजा ही हैं और शायद ये कभी भरेंगे भी नहीं। क्योंकि अपनो को खोने का दर्द, वो भी किसी भयानक हादसे में,
कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। 2 और 3 दिसंबर 1984 वो पहली रात नहीं थी, जब यूनियन कार्बाइड से वो जहरीली गैस रिसी थी। इससे पहले भी कई बार छोटे पैमाने पर गैस का रिसाव भी हुआ, जिसमें एक जान भी चली गई थी। लेकिन, कार्बाइड प्रबंधन के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। अगर प्रबंधन इसे लेकर पहले ही सतर्क हो जाता, तो यकीनन भोपाल के शमशान में बदल देने वाली वो मनहूस रात इतिहास के पन्नो पर दर्ज ही नहीं होती। ऐसी घटनाओं से हम सबको सबक लेने की आवश्यकता है। नेपा लिमिटेड का औद्योगिक संरक्षा विभाग संस्थान में सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध हैं। औद्योगिक संरक्षा को बढ़ावा देने हेतु शनिवार को नेपा मिल के आरएमएस गोदाम परिसर में मिल कर्मचारियों के लिए अग्निशमन विभाग द्वारा अग्निशमन की मॉक ड्रिल और विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। आगामी 3 दिसंबर को समापन अवसर पर भोपाल गैस त्रासदी के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस दौरान सप्ताह भर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन जन संपर्क अधिकारी संदीप ठाकरे ने किया और आभार सहायक प्रबंधक औद्योगिक संरक्षा प्रशांत सोनी ने माना। इस दौरान वरिष्ठ प्रबंधक विद्युत सुमंत कानफाड़े, प्रबंधक कार्मिक प्रशासन और पावर हाउस महेंद्र केशरी, प्रबंधक पेपर मशीन कुमार देशमुख, उप प्रबंधक अनुरक्षण विजेंद्र चौधरी, सहायक प्रबंधक डीआईपी देवेंद्र महोबे, उदेश नकुल, आशुतोष मिश्रा,धनंजय प्रसाद मिश्रा, एसके तारापुरे, संजय महाजन, पवन पवार, प्रांजल तिवारी, अनीस मंसूरी, पंकज मराठे, वर्षा पटेल, जितेंद्र पवार, जयंत टाक, हिमांशु पांडेय, भूषण जायसवाल सहित कई अफसर कर्मी उपस्थित थे।
सादर,
संदीप ठाकरे
जन संपर्क अधिकारी


Comments
Post a Comment