राजस्थानी समाज, बुरहानपुर की साधारण सभा में सर्व सम्मति से श्री कैलाश पारीक को अध्यक्ष बनाया गया
राजस्थानी समाज, बुरहानपुर की साधारण सभा में सर्व सम्मति से श्री कैलाश पारीक को अध्यक्ष बनाया गया
निमाड प्रहरी 9977766399
बुरहानपुर - राजस्थानी समाज बुरहानपुर द्वारा स्थानिय बहादरपुर रोड़ स्थित राजस्थानी भवन में वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया, जिसमें श्री कैलाश पारीक को आगामी द्विवर्षीय कार्यकाल के लिए सर्व सम्मति से अध्यक्ष बनाया गया, साथ ही बीस सदस्सीय
कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसमें उपाध्यक्ष, राजेन्द्र कुमार जोशी, मुकेश कुमार देवड़ा, सचिव, अशोक कुमार लोहिया, सह-सचिव रामेश्वरम मंत्री, कोषाध्यक्ष जतनलाल सेठिया, सह-कोषाध्यक्ष परमेश्वर शर्मा, कार्यकारिणी में ओमप्रकाश शर्मा, राजेन्द्र जालना, दामोदर खंडेलवाल, सुरेश लखोटिया, राजेश जैन, दामोदर तोदी, सुरेश सोनी, पवन ठोलिया एंव गोपाल बंका को मनोनित किया गया है, अध्यक्ष द्वारा विष्णु मित्तल एंव सत्यनारायण वैष्णव का मनोनयन किया गया, ट्रस्ट द्वारा समाज के वरिष्ठजन श्री भगवती प्रसाद जी बगड़िया एंव श्री धर्म चंद जी पाटोदी का मनोनयन किया गया एंव ट्रस्ट के दो रिक्त हुये स्थान पर श्री रेवतमल तापड़ीया एंव श्री ललित देवड़ा का ट्रस्ट में मनोनित किया गया है,
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष जतनलाल सेठिया द्वारा वर्ष - 2023 - 24 का आय - व्यव का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया, सचिव अशोक लोहिया द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन सभा के समक्ष प्रस्तुत किया गया, साथ ही सभा में उपस्थित समाज बंधुओं ने अपने - अपने सुझाव सभा के समक्ष रखें, इस के पश्चात अध्यक्ष कैलाश पारीक ने सभा में उपस्थित सभी समाज बंधुओं को पूर्ण रूप से आश्वस्त करतें हुये कहां की आगामी कार्यकाल में समाज हित में और अधिक से अधिक कार्यो को संपादित करने का पूरा प्रयास करेंगे, सभा समापन के पश्चात सामुहिक भोज का भी आयोजन किया गया,

Comments
Post a Comment