पूनमचंद गुप्ता महाविद्यालय में जिला स्तरीय प्रश्न मंच का आयोजन

 पूनमचंद गुप्ता महाविद्यालय में जिला स्तरीय प्रश्न मंच का आयोजन

निमाड प्रहरी 9977766399

 खंडवा निमाड प्रहरी पूनमचंद गुप्ता महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालय जिला स्तरीय प्रश्न मंच का आयोजन किया गया । प्रश्न मंच में पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय खण्डवा , एस. एन. पी. जी. महाविद्यालय खण्डवा


,शासकीय कन्या महाविद्यालय खण्डवा , मोतीलाल नेहरू लॉ महाविद्यालय खण्डवा, शासकीय महाविद्यालय पंधाना, शासकीय महाविद्यालय हरसूद, से प्रतिभागियों ने भाग लिया । प्रश्न मंच प्रतियोगिता 5 राउंड में आयोजित की गई । प्रश्न मंच का संचालन श्री पवन पाटीदार ने किया। प्रतियोगिता में श्री महावीर जैन, श्रीमती कविता रमानी, श्रीमती मोहिनी सोनी का पूर्ण सहयोग रहा । प्रतियोगिता में पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय के सिंदर सिंह सावन्नी, बीबीए (तृतीय वर्ष) ने प्रथम , एस. एन. महाविद्यालय के विशाल मालाकार, एम. ए. (द्वितीय वर्ष) ने द्वितीय , मोतीलाल नेहरु लॉ महाविद्यालय  के योगेश जाधम, एल. एल. बी. (प्रथम वर्ष) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतिभागी की इस उपलब्धि पर संस्था अध्यक्ष श्री संदीप गुप्ता , संस्था प्राचार्य डाॅ. दीपेश आर उपाध्याय, प्रबंधक श्री सतीश पटेल , युवा उत्सव प्रभारी प्रियांशी जायसवाल  ने शुभकामनाएं दी ।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा