श्री बालाजी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बुरहानपुर में सर्वाइकल स्पाइन का सफल ऑपरेशन, बलीराम चिलात्रे को मिला नया जीवन

 श्री बालाजी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बुरहानपुर में सर्वाइकल स्पाइन का सफल ऑपरेशन, बलीराम चिलात्रे को मिला नया जीवन

निमाड प्रहरी 9977766399 

बुरहानपुर। श्री बालाजी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक ऐतिहासिक और सफलता की कहानी सामने आई है, जब यहां पहली बार सर्वाइकल स्पाइन का एक जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। इस ऑपरेशन से बलीराम चिलात्रे नामक मरीज को नया जीवन मिला है, जो एक गंभीर सड़क दुर्घटना के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

बलीराम चिलात्रे के साथ हुई दुर्घटना के बाद उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई थी, जिससे उनके हाथ और पैरों ने पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया था। गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें श्री बालाजी हॉस्पिटल में रेफर किया गया, जहां डॉ. सोपनिल पाटिल (न्यूरो सर्जन) और डॉ. राहुल राठौर (एमडी मेडिसन) ने अपनी विशेषज्ञता का परिचय देते हुए एक जटिल ऑपरेशन किया।

इस ऑपरेशन के बाद बलीराम की स्थिति में सुधार होना शुरू हुआ, और कुछ ही दिनों में उनके हाथ और पैरों में हलचल दिखाई देने लगी। दुर्घटना के बाद मरीज को दो दिनों तक वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन अब उनकी स्थिति स्थिर है और शारीरिक गतिविधि की पुनः शुरुआत हो चुकी है।

बलीराम के परिवारवालों ने इस सफलता पर डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया और बताया कि श्री बालाजी हॉस्पिटल में इलाज के बाद बलीराम के हाथ-पैरों में मुमेंट आनी शुरू हो गई है, जो उनके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं। डॉ. राहुल राठौर ने बताया, "मरीज बेहद गंभीर स्थिति में आया था, लेकिन अब ऑपरेशन के बाद उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है।"

श्री बालाजी हॉस्पिटल के डायरेक्टर, अक्षय दलाल ने बताया, "हमने बलीराम का इलाज पूरी मेहनत और समर्पण के साथ किया। मरीज के हाथ-पैरों में हलचल लौट आई है, और हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे। मरीज की नियमित फिजियोथेरेपी की जा रही है ताकि वह जल्दी स्वस्थ हो सकें।"

इस सफलता ने न केवल बलीराम के परिवार के लिए बल्कि बुरहानपुर और आसपास के क्षेत्र में श्री बालाजी हॉस्पिटल की चिकित्सा क्षमता और डॉक्टरों की मेहनत को भी प्रदर्शित किया है। अस्पताल में इस तरह के जटिल ऑपरेशनों का सफल होना, अस्पताल की उच्चतम चिकित्सा सेवाओं और रोगी के प्रति समर्पण का प्रमाण है।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा