मान. मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान/पर्व अंतर्गत नगर परिषद् शाहपुर द्वारा वार्ड क्रमांक 12 महात्मा गॉधी वार्ड में लगाया शिविर

 मान. मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान/पर्व अंतर्गत नगर परिषद् शाहपुर द्वारा वार्ड क्रमांक 12 महात्मा गॉधी वार्ड में लगाया शिविर  

निमाड प्रहरी 9977766399

शाहपुर (निमाड़ प्रहरी)  शासन निर्देशानुसार नगरीय क्षेत्र शाहपुर में मान. मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान/पर्व अंतर्गत नगर परिषद् शाहपुर में चलाया जा रहा है


अभियान अंतर्गत वार्ड क्रमांक 12 के निवासियों को शासन की 34 हितग्राही मूलक योजनायें 11 लक्ष्य आधारित एवं 63 सेवाएँ के लाभ से लाभान्वित करने हेतु दिनांक 23-12-2024 को नगर के वार्ड क्रमांक 12 बड़ा बाजार में शिविर का आयोजन किया गया ! शिविर में सेक्टर अधिकारी, नोडल अधिकारी, शिविर प्रभारी, अधिकारी, संपर्क दल के कर्मचारियों द्वारा मान. अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री वीरेंद्र तिवारी, वार्ड पार्षद एवं  जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ड में भ्रमण कर योजनाओ की विस्तृत जानकारी घर घर जाकर दी गई एवं पात्र हितग्राही को योजना के आदेश वितरीत किये गए ! शिविर में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत वृद्धावस्था पेंशन योजना 01, कल्याणी पेंशन 01, पी. एम. स्वनिधि 04, आयुष्मान 70+ 5, अन्य आयुष्मान 16, संबल पंजीयन 11, खाद्य पर्ची 05, नामांतरण राजस्व 12, समग्र आवेदन  2 कुल 46 प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण कर शिविर में लाभान्वित किया गया ! 

         इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि श्री विष्णू महाजन, जनप्रतिनिधी, योजनाओ के हितग्राही, सेक्टर अधिकारी, नोडल अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी जे पी गुहा, शिविर प्रभारी रतनसिंग रावत, श्रीमती बरखा देवी, सुपरवाइजर म.बा.वि., श्री पी आर भूते, ईश्वर वरखेडे, अभिषेक जवरे, श्रीमती भारती महाजन, आंगनवाडी कार्यकर्त्ता, कंप्यूटर ऑपरेटर चेतन महाजन-विक्की पाटिल, भूषण आखरे, स्वास्थ विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजस्व विभाग एवं नगर परिषद् के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा