डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि परिनिर्वाण और संविधान दिवस के रूप में मनाई गई, सशक्त पत्रकार समिति एवं बुरहानपुर मीडिया क्लब ने श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया।
डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि परिनिर्वाण और संविधान दिवस के रूप में मनाई गई, सशक्त पत्रकार समिति एवं बुरहानपुर मीडिया क्लब ने श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया।
निमाड प्रहरी 9977766399
बुरहानपुर। भारत रत्न और संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर की पुण्यतिथि परिनिर्वाण और संविधान दिवस के रूप में मनाई गई। सशक्त
पत्रकार समिति एवं बुरहानपुर मीडिया क्लब के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम संपन्न हुआ। सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमेश
जंगाले ने डॉ. बाबा साहेब पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह एक अच्छे समाज सुधारक, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, लेखक, बहुभाषाविद, मुखर वक्ता, विद्वान और धर्मों के विचारक थे, उनका जन्म वर्ष 1891 में महू में हुआ था, वह संविधान निर्माण की मसौदा समिति के अध्यक्ष थे, उन्हें ‘भारतीय संविधान का जनक’
माना जाता है और वह भारत के पहले कानून मंत्री थे, 6 दिसंबर, 1956 को उनका निधन हो गया था, इस दिन भारत ने अपना कोहिनूर हीरा खो दिया। लेकिन उनके जाने के बाद भी बाबा साहेब हर दिल से बसते हैं। वही बुरहानपुर मीडिया क्लब के जिला अध्यक्ष विनोद लोंढे ने कहा कि संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रतीक बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 6 दिसंबर को पुण्यतिथि मनाई गई, जिसमें 'महापरिनिर्वाण दिवस पर, हम अपने संविधान के निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रतीक डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को नमन करते हैं। समानता और मानवीय गरिमा के लिए डॉ. आंबेडकर का अथक संघर्ष पीढ़ियों को प्रेरित करता रहा है। आज जब हम उनके योगदान को याद कर रहे हैं, हम उनकी दृष्टि को पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराते हैं। इस अवसर पर भगवानदास शाह, राहुल इंगले, दिग्विजय मोकल, संदीप भालसिंह, प्रीतम महाजन, निलेश महाजन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



Comments
Post a Comment