समाज सुधार की अनुकरणीय पहल -- कालमुखी-मृत्यु भोज की प्रथा को बंद
कालमुखी के प्रतिष्ठित माहेश्वरी परिवार में माताजी श्रीमती धापू बाई स्वर्गीय.देवलोक गमन पर उनके सुपुत्र.अनुकरणीय पहल करते हुए मृत्यु भोज की प्रथा किया बंद
समाज सुधार की अनुकरणीय पहल -- कालमुखी-मृत्यु भोज की प्रथा को बंद
निमाड प्रहरी 9977766399
खंडवा। (निमाड प्रहरी) कालमुखी के प्रतिष्ठित माहेश्वरी परिवार में माताजी श्रीमती धापू बाई स्वर्गीय
लक्ष्मी नारायण माहेश्वरी
के देवलोक गमन पर उनके देवलोक गमन पर उनके सुपुत्र श्री प्रदीप माहेश्वरी अनिल माहेश्वरी एवं सुनील माहेश्वरी द्वारा समाज सुधार की अनुकरणीय पहल करते हुए मृत्यु भोज की प्रथा को बंद करते हुए पारंपरिक व्यवस्था का पालन कर लघु रूप मे ब्राह्मण एवं परिजनों हेतु भोजन प्रसादी कर, अपने माताजी एवं पिताजी की स्मृति में श्री कावेश्वरी दुर्गा माता मंदिर में पुजारी कक्ष निर्माण हेतु 51000₹ श्री राम मंदिर में 11000₹ पूरा वाले हनुमान बाबा के मंदिर में 11000 ₹ अमोदा स्थित रामदेव बाबा मंदिर में मूर्ति स्थापना हेतु 5000 ₹ तथा लाल तलाई स्थित बजरंगबली मंदिर में 1100 की राशि स्थाई निर्माण हेतु प्रदान करने की घोषणा की गई । माहेश्वरी परिवार द्वारा मृत्यु भोज बंद कर समाज सुधार की दिशा में उठाए गए इस कदम से समाज में एक अनुकरणीय पहल हुई है। समाजजनों एवं ग्रामवासियों द्वारा माहेश्वरी परिवार के इस निर्णय की भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है । एक अनुकरणीय पहल हुई हैं निमाड प्रहरी समाचार पत्र प्रशंसा करता है संपादक



Comments
Post a Comment