संत सियाराम बाबा को सुमधुर भजनों के साथ दी श्रद्धांजलि कड़ाके की ठंड में देर रात तक चली भजन संध्या

 संत सियाराम बाबा को सुमधुर भजनों के साथ दी श्रद्धांजलि

कड़ाके की ठंड में देर रात तक चली भजन संध्या

निमाड प्रहरी 9977766399

सेगांव -निमाड प्रहरी-नगर में वरिष्ठ व्यापारी संघ के द्वारा नगरवासियो के सहयोग से मेन रोड पर परम पूज्य संत श्री सियाराम बाबा की सुमधुर भजन संध्या व श्रंद्वाजली सभा का आयोजन किया गया। जिसमें निमाड़ के संत श्री सिताराम बाबा व श्रीराम भावार्थ कथा वाचक संत श्री मोहन भाईजी सहित वरिष्ठ व्यापारी संघ के व्यापारियों व नगरवासियो ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पूर्व सुमधुर भजन संध्या व हनुमान चालीसा का भी आयोजन किया गया। जिसमें खरगोन के युवा गायक पीयूष कुशवाहा ने सियाराम बाबा हनुमान जी माताजी बाबा खाटु श्याम भगवान शिव व नर्मदा अष्टक सुनाकर उपस्थित सभी नगरवासियो को मंत्र मुग्ध कर दिया। वहीं कड कडाती ठंड में देर रात तक भजनो का आयोजन हुआ। इस अवसर पर संत श्री सिताराम बाबा व भावार्थ श्रीराम कथा वाचक मोहन भाईजी ने बाबा के जिवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर संत सियाराम बाबा की सुन्दर आकर्षक झांकी बनाई गई थी। उसे जिसने देखा व आनंदित हो उठा। वहीं उपस्थित सभी नगरवासियो को निशुल्क हनुमान चालीसा का भी वितरण किया गया। भजन संध्या का संचालन कवि दीपक जोशी व आभार प्रदर्शन वरिष्ठ व्यापारी संघ के अध्यक्ष नारायण अग्रवाल ने माना।

साथी भैरव चौंक पर संत सियाराम बाबा को नगरवासियो द्वाऊ हनुमान चालीसा का पाठ कर श्रंद्वाजली अर्पीत की गई।


Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा