पीसीजी कॉलेज के बीज प्रौद्योगिक/बायौ विभाग के छात्रो ने नवल सीगं सहकारी शुगर मिल (झिरी) बुरहानपुर का भ्रमण किया गया।

 पीसीजी कॉलेज के बीज प्रौद्योगिक/बायौ विभाग के छात्रो ने नवलसिह सहकारी शुगर मिल (झिरी) बुरहानपुर का भ्रमण किया गया।

 खंडवा (निमाड प्रहरी)  पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय के बीज प्रौद्योगिक/ बायो विभाग के छात्रो का औद्योगिक भ्रमण कराया गया। विभाग अध्यक्ष श्रीमती वैशाली खेडे के व्दारा  औद्योगिक भ्रमण संयोजन मे  साहयक प्राध्यापक  ,श्री प्रशांत चौरे  ,सुश्री पदमा पटेल ,सुश्री सोनाक्षी अरझरे बी.एस.सी.बीएड विभागअध्यक्ष श्री मोहित कोचले सर के व्दारा सम्पन्न करवाई गई ।


नवल सींग सहकारी शुगर मिल के भ्रमण दौरान विद्यार्थीयो को कारखाने के लेब इंचार्ज  श्री जगदीश पटेल  छात्रो के मार्गदर्शक रहे  साथ हि छात्र-छात्रओ का स्वागत गन्ने का जूस पिलाकर किया । विद्यार्थियों को गन्ने से शुगर बनाने तक कि सम्पूर्ण जानकारी दी ,शुगर केन व्हींग झोन , क्रशींग मशीन, बोइलरस,क्लेरीफायर्स , बगासे रिसायकल रियूस फ्यूल  केसे बनाया जाता है , खराब गन्ने का बचा हुआ  हिस्सा का पुनः उपयोग ,आधुनिक जल पुनर्भरण पुनः उपयोग  पुनर्निर्माण उपयोग प्रणाली के महत्व को बहुत अच्छे से समझा जो पर्यावरण को संरक्षण मे सहायक  है ,मृदा परीक्षण प्रयोगशाला कि गुणवत्ता नियंत्रण कि जानकारी दी , विभिन्न प्रकार के उर्वरक और बाए प्रोडक्ट का अवलोकन किया, सुविधायुक्त भंडारण भी दिखाए , साथ ही मोलासेस गन्ने के उप-उत्पाद निर्माण प्रक्रिया  भी बताई गई।

छात्र-छात्रओ ने श्रमिको से बात कर उनके अनुभवो  और चीनी उत्पादन मे उनके भूमिका को जाना । यह शैक्षणिक दौरा छात्र-छात्रओ और प्राध्यापको के लीए ज्ञानवर्धक रहा जिसमे उत्पाद के सतत उपयोग और औद्योगिक प्रक्रियाओ के बारे मे सैध्दांतिक ज्ञान  को वास्तविक से जोडने मे मदद करता है ।

पी. सी.जी. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दीपेश उपाध्याय ,संस्था प्रबन्धक श्री सतीश पटेल सर ने सराहना करते हुए  कहा  कि  विद्यार्थियों  को  यह  व्यवहारीक ज्ञान छात्र-छात्रओ के शिक्षा मे एक नई दिशा प्रदान करेगी और विद्यार्थि को रोजगार के बेहतरीन अवसर  प्रदान कराएगी  ।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा