पीसीजी कॉलेज के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण

 पीसीजी कॉलेज के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण

निमाड प्रहरी 9977766399

 खंडवा ( निमाड प्रहरी)  पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय के बी.एससी.बी.एड. विद्यार्थियों द्वारा एम.जी. ऑइल इन्डस्ट्रीज ,


फतेहपुर जिला खण्डवा में भ्रमण किया गया।इस औद्योगिक भ्रमण में विद्यार्थियों को ऑइल मील के प्लांट इंचार्ज श्री भोलू सिंग जी द्वारा ऑइल बनाने की पूरी प्रक्रिया समझाई गई। पानी से वाष्प बनने की प्रक्रिया से लेकर ऑइल को पेक करने तक की संपूर्ण प्रक्रिया दिखाई एवं समझाई गई। इसमें वाटर प्यूरीफाइड (R.O.) प्रोसेस भी समझाई गई। इसके दौरान विद्यार्थियों ने भी प्लाण्ट - इंचार्ज एवम् वहाँ कार्यरत श्रमिकों से संबंधित प्रश्न पूछे एवम् उन्होंने उनका अनुभव साझा किया । इस औद्योगिक भ्रमण में प्रथम, तृतीय एवं चतुर्थ सेमीस्टर के विद्यार्थियो को सम्मिलित किया गया। इस औद्योगिक भ्रमण में विद्यार्थियो को औद्योगिक क्षेत्र की जानकारी प्राप्त हुई। जिसे वे अपने भावी व्यवसायिक क्षेत्र में उपयोग करने हेतु प्रेरित हुए।महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. दीपेश आर उपाध्याय, संस्था प्रबन्धक श्री सतीश पटेल, विभागाध्यक्ष श्री मोहित कोचले ने सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को यह व्यवहारीक ज्ञान छात्र-छात्राओं के शिक्षा में एक नई दिशा प्रदान करेगी और विद्यार्थियों को रोजगार के बेहतरीन अवसर प्रदान कराएगी।यह भ्रमण श्रीमती कविता रामाणी, श्रीमती रानी तिरोले, श्रीमती ज्योति तिवारी एवं श्री दिव्यराज सिंह गौर द्वारा सम्पन्न किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा