पिता की स्मृति को चिरंजीवी बनाने वाला ही सपूत.... डॉ. माने


पिता की स्मृति को चिरंजीवी बनाने वाला ही सपूत.... डॉ. माने 

निमाड प्रहरी 9977766399

बुरहानपुर :- " निरंतर 22 वर्षों से अपने पिता की स्मृति को जीवित रखना अपने आप में एक मिसाल है, इस हेतु आह्वान के संस्थापक श्याम ठाकुर प्रशंसा के पात्र हैं "


उक्त उद्बोधन डॉ. माने ने मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये, अवसर था आह्वान के 22 वें ठा. भगवानसिंह स्मृति अलंकरण समारोह का। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. वीरेंद्र निर्झर ने कहा कि आह्वान बहुत उत्तम कार्य कर रही है, उनकी पूरी टीम को मैं बधाई देता हूँ। विशेष अतिथि श्री मकुन्दे सर (B E O ) ने भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए अपनी शुभकामनायें प्रेषित की। कार्यक्रम के प्रारम्भ में दीप प्रज्जवलन के पश्चात् संस्था अध्यक्ष शंकरलाल सोनी ने माँ शारदा की स्तुति प्रस्तुत की।

    इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार श्री प्रकाश खैरनार तथा पत्र लेखक श्री गोपाल धारकर को शॉल, श्रीफल, अभिनन्दन पत्र एवं 1111/- की राशि देकर 22 वां ठा. भगवानसिंह स्मृति अलंकरण प्रदान किया। इसी मौक़े पर श्रृंगार मुंडोरिया का भी अभिनन्दन किया गया। अभिनन्दन पत्रों का वाचन सचिव कैलाश जयवन्त, संतोष नींभोरे, व अनिल महाजन ने किया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र काव्यांजलि में डॉ. शिवकुमार आचार्य, वीरेंद्र चित्रकार, राजेंद्र मिश्रा सूरज, कैलाश जयवंत, युवराज मिस्त्री, अनिल पाटिल, मनीष सरोज, प्रेमलता सांकले, आदि ने कविता, गीत सुनाकर वातावरण को गुंजार कर दिया। संचालन श्याम ठाकुर ने तथा आभार राजेंद्र मिश्रा सूरज ने माना।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा