पीसीजी कॉलेज के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण कराया

 पीसीजी कॉलेज के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण कराया

खंडवा (निमाड प्रहरी )  पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय के बी. कॉम , बीसीए , बीएससी(सीएस) , पीजीडीसीए के विद्यार्थियों को टेक्समो पाइप्स एंड प्रोडक्ट्स लिमिटेड इंडस्ट्री ,


बुरहानपुर का भ्रमण कराया गया। कंपनी के प्रतिनिधियो द्वारा विद्यार्थियों को समूह बनाकर पूरी कंपनी में होने वाले निर्माण कार्य को समझाया गया और यह भी बताया गया कि कौन कौन सी तकनीकी का प्रयोग निर्माण कार्य में होता है। पूरी कंपनी को विजिट करवाने के बाद कंपनी के एमडी श्री संजय अग्रवाल जी एवं उनकी टीम द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित किया गया एवं विद्यार्थियों के प्रश्नों का समाधान किया गया । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ दीपेश आर उपाध्याय और प्रबंधक श्री सतीश पटेल द्वारा शैक्षणिक भ्रमण की सराहना की गई।इस शैक्षणिक भ्रमण में महाविद्यालय के प्रध्यापक श्री अमित शर्मा, श्री महावीर जैन, श्री हुसैन बेगवाला, श्री सचिन राठौर, कु. नेहा राजावत, कु. प्रगति कुशवाह, श्रीमती श्रेया खेड़े विद्यार्थियों के साथ उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा