अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी महासभा द्वारा -सामुहिक विवाह सम्मेलन का हुआ शंख नाद
अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी महासभा द्वारा -सामुहिक विवाह सम्मेलन का हुआ शंख नाद
निमाड प्रहरी 9977766399
.संपादक @अश्विनी रूपनारायण भट्टड [बुरहानपुर वाला ]। अश्विनी कुमार नयन
अवंतीपुर बड़ोदिया( निमाड प्रहरी)अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी महासभा द्वारा दिनांक 2 फरवरी को
आष्टा में आयोजित होने वाले सामुहिक विवाह सम्मेलन निर्विघ्नता के साथ सफल हो इस हेतु प्रथम निमंत्रण श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर अवंतीपुर बड़ोदिया में सामुहिक विवाह सम्मेलन के संयोजक अमित मूंदड़ा,श्री कमलेश मूंदड़ा, श्री विनोद नागोरी एवं श्री लोकेन्द्र धारवां द्वारा अभिषेक एवं पूजा अर्चना के साथ भगवान के श्री चरणों में समर्पित कर सफलता की मंगलकामना के साथ श्रीगणेश किया।इसके साथ ही सेवदा, खामखेड़ा,पगरावद में समाज जनों से मुलाकात कर सामुहिक विवाह सम्मेलन से अवगत करा कर ईनामी कूपन सोपे

Comments
Post a Comment