खण्डवा । उत्तर दिशा लाल चौकी स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर का 20 वां पोटात्सव (स्थापना दिवस) धूमधाम से मनाया गया।
खण्डवा । उत्तर दिशा लाल चौकी स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर का 20 वां पोटात्सव (स्थापना दिवस) धूमधाम से मनाया गया।
श्री महालक्ष्मी मंदिर का 20 वां स्थापना दिवस पर श्री सूक्त से विशेष हवन सहित अन्य धार्मिक आयोजन कन्या भोज सहित दिव्यांग बच्चों को भोजन कराया
निमाड प्रहरी 9977766399
खण्डवा । उत्तर दिशा लाल चौकी स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर का 20 वां पोटात्सव (स्थापना दिवस) धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन कर श्रीयंत्र की पूजा अर्चना की।
महालक्ष्मी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल एवं मंदिर पुजारी पं. बसंत महोदय ने बताया कि मंदिर के 20 वें स्थापना दिवस पर प्रातः माताजी 6 बजे श्रृंगार 8 बजे विशेष आरती के बाद महालक्ष्मी का किसमिस, केसर से अर्चन के बाद देश, प्रदेश एवं शहर की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना से श्री सूक्त, लक्ष्मी सहस्रनाम द्वारा विशेष हवन के साथ ही प्रतिमा पर केसर, इत्र का मर्दन किया गया। दोपहर भोग आरती के बाद लगभग 250 से अधिक कन्याओं का पूजन कर दक्षिणा देकर भोज के साथ ही दिव्यांग बच्चों सहित श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसादी ग्रहण की।

दोपहर में महिला मंडल द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। रात्रि 8 बजे माता का विशेष श्रृंगार महाआरती के बाद प्रसादी वितरण के साथ आतिशबाजी की गई। रात्रि में मंदिर में 108 दीपक प्रज्जवलित किय गये। । पूजन कार्य पं. सुबोध बर्वे द्वारा संपन्न कराया गया।
ट्रस्ट कोषाध्यक्ष शैलेष पालीवाल ने बताया कि धार्मिक आयोजन में भक्तगणों के साथ ट्रस्ट के सचिव राकेश झवर, लखनलाल नागौरी, मधुकांता खंडेलवाल, अखिलेश गुप्ता, डॉ, दिलीप हिंदुजा, दीपक पालीवाल, राकेश पालीवाल, शरद खंडेलवाल, चंद्रशेखर मिश्रा, डॉ. राकेश शुक्ला, मंगलेश उपाध्याय, आनंद गुप्ता, अलकेश गुप्ता, संजय शुक्ला, संतोष यादव, पार्षद सीमा महेन्द्र यादव आदि उपस्थित थे।

Comments
Post a Comment