पीसीजी कॉलेज के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण

 पीसीजी कॉलेज के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण 

निमाड प्रहरी 9977766399

 खंडवा। (निमाड़ प्रहरी)  पूनम चंद गुप्ता कॉलेज के डीएड और बीएड के विद्यार्थियों ने चारखेड़ा वॉटर प्लांट एवं बटरफ्लाई पार्क (खंडवा)का कार्य और


शिक्षा विषय के अंतर्गत शैक्षणिक भ्रमण किया गया। इस  भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने वाटर प्लांट से नर्मदा  जल  कैसे फिल्टर किया जाता है,यह फिल्टर जल हमें कैसे प्राप्त होता है एवं बटरफ्लाई पार्क में तितलियों के बारे में  एवं विभिन्न प्रकार के पौधों के बारे में जानकारी प्राप्त की।  विद्यार्थियों द्वारा इन सभी पर एक प्रोजेक्ट फाइल तैयार की जाएगी ।यह शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों  और प्राध्यापको के लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक रहा। महाविद्यालय के डीएलएड विभाग की विभागाध्यक्ष  श्रीमती संध्या पाटिल, बीएड विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती चेतना गंगराड़े,  सहायक प्राध्यापक  श्रीमती संध्या त्रिवेदी, श्रीमती रितु ठाकुर,  श्रीमती  परिणिता जायसवाल, श्रीमती अंशु गीते एवं श्री अंकुर व्यास के द्वारा सम्पन्न करवाई गई ।पी. सी.जी. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दीपेश उपाध्याय सर ,संस्था प्रबन्धक श्री सतीश पटेल सर ने सराहना करते हुए  कहा  कि  यह  व्यवहारिक ज्ञान छात्र- छात्राओं  में शिक्षा के क्षेत्र में नई दिशा प्रदान करेगा ।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा