भारतीय देसी गौ माता के विभिन्न रंग के गो दूध पर मानव शरीर पर विशेष प्रभाव!

 भारतीय देसी गौ माता के विभिन्न रंग के गो दूध पर मानव शरीर पर विशेष प्रभाव!

निमाड प्रहरी 9977766399

कौन से कलर की गाय के दूध पीने से वातपीत कफ का नाश होता है। "काली गाय"* का दूध वात नाशक तथा अधिक गुणवान होता है "पीली  वह लाल गाय"* का दूध वात तथा पित्त नाशक होता है। *"सफेद गाय"* का दूध कफ नाशक होता है!


और  *"चित्तकंबरी गाय"* का दूध वात नाशक होता है। अगर ब्रह्मा मुहूर्त में पीतल के बर्तन में मिश्री डालकर उस पर गाय के दूध की धार वाला दूध पिया जाए तो मानव का देह सोने के समान चमकने लगता है। 

 भारतीय गाय के दूध पर विशेष

1 से 3 साल: एक से तीन साल की उम्र के बच्चों को रोजाना 100 से 200 मिलीलीटर दूध पिलाना चाहिए, जिससे उन्हें बढ़ती उम्र में उचित मात्रा में कैल्शियम मिल सके. दूध के अलावा बच्चे को दूध और दही से बने प्रॉडक्ट्स भी दे सकते हैं।

4 से 10 साल: चार से 10 साल तक के बच्चों को रोजाना 200 से 300 मिलीलीटर दूध पिलाना जरूरी होता है जिससे उनकी हड्डियों को मजबूत (Strong Bones) बनाने में मदद मिलती है. साथ ही उन्हें अन्य डेयरी प्रॉडक्ट्स भी देने चाहिए।

11 से 18 साल: 11 से 18 साल के बच्चों को हर रोज कम से कम 3 कप दूध जरूर देना चाहिए क्योंक

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा