गणेश स्कूल के पूर्व छात्र सम्मेलन का समापन

 गणेश स्कूल के पूर्व छात्र सम्मेलन का समापन

निमाड प्रहरी 9977766399

 बुरहानपुर (निमाड प्रहरी)  निमाड़ एजुकेशन सोसाइटी के अंतर्गत वर्ष 1944 से संचालित श्री गणेश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का पूर्व छात्र सम्मेलन का

समापन हुआ। शनिवार को दिन भर से तीन सत्रों में संपन्न हुए इस मनमोहक कार्यक्रम में देश विदेश में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत शाला के
पूर्व छात्रों द्वारा शिरकत की गई। अतिथियों के दीप प्रज्वलित करने के उपरांत जैसे ही सरस्वती वंदना का गायन प्रारंभ प्रांगण में उपस्थित हर कोई अपने

पूर्व छात्र जीवन में लौट गया। वर्ष 1999 गणितीय संकाय के पूर्व छात्र संदीप ठाकरे द्वारा गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरा, गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः श्लोक के साथ  देशभक्ति गीतों और प्रसिद्ध शहनाई वादक गजानन वारूडे और उनकी टीम द्वारा संगीत की प्रस्तुति दी गई।

सम्मेलन के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक विजेंद्र जी गोठी


द्वारा पांच विषय के प्रति ध्यान आकर्षित किया स्वदेशी, समरसता, जल संरक्षण पर्यावरण का संरक्षण अणुव्रत संकल्प के संबंध में कहा कि ये छोटे-छोटे विषय है लेकिन क्या जीवन में हम इनका पालन करते हैं यह एक विचारणीय प्रश्न है। आज समाज में विघटन करने हेतु तरह-तरह की ताकते प्रयासरत है इसलिए भारत का समाज समरस होना चाहिए यह हमारा सब का कर्तव्य है।

इसके पूर्व विद्यालय के प्राचार्य गोपाल सिंह मुजाल्दा ने विद्यालय की उपलब्धि पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय छोटे स्वरूप से आज इस विस्तृत रूप में कैसे पहुंचा इसकी एक-एक कड़ी का वर्णन पूर्व छात्रों के सम्मुख किया। निमाड़ एजुकेशन सोसाइटी के सचिव जगदीश जी वाड़े ने विद्यालय की शिक्षण पद्धति के विषय में बताया कि पूरे जिले में सबसे न्यूनतम शुल्क लेकर  उत्तम शिक्षा अंग्रेजी और हिंदी में देने वाला एकमात्र विद्यालय श्री गणेश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है। विद्यालय के पूर्व छात्र ललित शाह टाटा ने मनोगत व्यक्त करते हुए कहा कि आज का यह विहंगम दृश्य देखकर ऐसा लग रहा है कि एक महाकुंभ प्रयागराज में हो रहा है और एक महाकुंभ श्री गणेश विद्यालय के मैदान पर उतर आया है। विद्यालय के 1982 के बैच के छात्र जिले के वरिष्ठ साहित्यकार कैलाश जयवंत द्वारा रचित विद्यालय की उत्तरोत्तर प्रगति और संघर्ष पर आधारित 80 वर्ष की यात्रा को वर्ष 1999 बैच के पूर्व छात्र संदीप ठाकरे द्वारा चित्रों और वीडियो के संकलन के साथ विद्यालय की आठ दशकों की यात्रा पर एक वृत्तचित्र बनाया गया जिसमें उनके स्वर और प्रस्तुतीकरण शैली से प्रांगण में उपस्थित हर कोई पूर्व शिक्षक और विद्यार्थी भावुक हो गया।

वर्ष 1983 बैच के मुकेश शाह ने अपने मित्रों के साथ मिलकर विद्यालय के लिए एक लाख रुपए की समर्पण राशि भेंट की।  कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक श्री लक्ष्मण भल्लावी जी ने किया । अतिथियों का परिचय विद्यालय के शिक्षक राजेंद्र पाटील ने किया आभार प्रदर्शन में विद्यालय के शिक्षक नरेंद्र जाधव ने सभी पूर्व छात्रों एवं विद्यालय के समस्त व्यवस्थाओं में लगे शिक्षक शिक्षिकाओं का एवं समिति का आभार प्रदर्शन किया। 

इस दौरान समिति के उपाध्यक्ष भीमसेनजी लधवे सहित शहर के गणमान्य नागरिकों, भूतपूर्व शिक्षकों और देश विदेश से पधारे सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा