विजयश्री करोड़ी ने प्रथम प्रयास में ही सीएमए इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की
विजयश्री करोड़ी ने प्रथम प्रयास में ही सीएमए इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की.
निमाड प्रहरी समाचार पत्र संपादक. अश्विनी कुमार नयन 9977766399
खंडवा (निमाड प्रहरी) बड़े ही हर्ष का विषय है कि खंडवा निवासी डा.चांदमल जी करोड़ी की सुपोत्री एवं श्री जितेंद्र कुमार करोड़ी (एडवोकेट) की सुपुत्री
कु.विजयश्री करोड़ी ने प्रथम प्रयास में ही सीएमए इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर परिवार एवं समाज का नाम गोरांवित किया है बहुत-बहुत बधाइयां निमाड प्रहरी समाचार पत्र & स्थानीय समिति खंडवा उज्जवल भविष्य की कामना करता है
अखिल भारतीय (धा.) माहेश्वरी सभा
स्थानीय समिति
खंडवा


Comments
Post a Comment