टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत नेपा लिमिटेड चिकित्सालय में लगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर ...

 टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत नेपा लिमिटेड चिकित्सालय में लगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर ...

निमाड प्रहरी 9977766399

 नेपानगर (निमाड प्रहरी)  टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत नेपा लिमिटेड चिकित्सालय में कैंप लगाकर टीबी से बचाव के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सौ दिवसीय टीबी खोजी अभियान के अंतर्गत



शनिवार को नेपा लिमिटेड चिकित्सालय के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार झंझडीवाल के मार्गदर्शन में एक हेल्थ चैकअप कैंप लगाया गया। जिसमें मिल कर्मचारियों और नागरिकों की पीएफटी स्क्रीनिंग की गई। कैंप में डॉक्टर झंझडीवाल ने बताया कि यदि किसी को खांसी और बलगम आता है तो वह इधर-उधर न थूके। खांसते समय मुंह पर रुमाल या तौलिया का इस्तेमाल करें। यदि बलगम आए तो ब्लीचिंग पाउडर या राख में बलगम को थूकें और उसे मिट्टी में गड्ढा खोदकर दबाएं। इसके साथ-साथ यदि किसी व्यक्ति को 10 लक्षणों में से कोई भी एक लक्षण दिखाई दे तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर जांच अवश्य

कराएं। अगर कोई व्यक्ति की उम्र 60 वर्ष से अधिक है मधुमेह से पीडि़त है या अन्य किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है, वह भी अपने टीबी की जांच अवश्य करा लें। जन संपर्क अधिकारी संदीप ठाकरे ने बताया क्षय रोग (टीबी) के खिलाफ देश की लड़ाई में तेज़ी लाने और वर्ष 2025 तक रोग को खत्म करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 9 सितंबर 2022 को "प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान" लॉन्च किया था। भारत सरकार के इस जनहित अभियान में नेपा लिमिटेड अपनी चिकित्सा टीम के माध्यम से सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर रहा हैं।

इसी तारतम्य में दिनांक 7 दिसंबर 2024 से 17 मार्च 2025 तक चलने वाले सौ दिवसीय अभियान के लक्ष्य प्राप्ति हेतु नेपा लिमिटेड की चिकित्सा टीम प्रतिबद्ध हैं। इस शिविर में सिप्ला के क्षेत्रीय प्रबंधक नवनीत कुशवाहा और एरिया मैनेजर जावेद सैफी द्वारा मरीजों का फुफ्फुसीय कार्य परीक्षण (स्पाइरोमेट्री टेस्ट) किया गया। अवसर पर डॉक्टर अनिल कुमार झंझडीवाल ने सभी को टीबी मुक्त भारत की शपथ दिलाई और अभियान की सफलता हेतु अधिक से अधिक निश्चय मित्र बनने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान डॉक्टर राजश्री मोरे, एक्सरे तकनीशियन मोहिंदर यादव, प्रयोगशाला तकनीशियन रिजवान शाह, सिस्टर रेमो फ्रांसिस, संध्या सिंह, हैरिसन भंडारे, प्रमोद पाटिल,वेदांत वाघमारे, जगदीश चौहान, विनोद पाटिल, गोविंद पाटिल, आकाश चौहान, पुरुषोत्तम गौहर आदि उपस्थित थे।


संदीप ठाकरे 

जन संपर्क अधिकारी 

नेपा लिमिटेड

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा