1 मई से एटीएम से नकद निकासी महंगी, शुल्क बढ़कर 19 रुपये

 1 मई से एटीएम से नकद निकासी महंगी, शुल्क बढ़कर 19 रुपये

Nimadprahari 9977766399 

एक मई से एटीएम से मुफ्त निकासी सीमा के बाद हर ट्रांजैक्शन पर 19 रुपये शुल्क देना होगा, जो पहले 17 रुपये था।


भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की नई अधिसूचना के अनुसार, मेट्रो शहरों में ग्राहक अपने बैंक के एटीएम से महीने में पांच बार और अन्य बैंकों के एटीएम से तीन बार मुफ्त निकासी

कर सकते हैं। इसके बाद अतिरिक्त शुल्क लागू होगा। एटीएम इंटरचेंज शुल्क वह राशि होती है, जो एक बैंक दूसरे बैंक को एटीएम सेवा के लिए देता है, जिसे अब ग्राहकों पर लागू किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा