बुरहानपुर । रमजान माह के 26 वे रोजे पर दुआएं की गई
बुरहानपुर । रमजान माह के 26 वे रोजे पर दुआएं की गई
निमाड प्रहरी- 9977766399
बुरहानपुर निमाड प्रहरी ताज बाग कालोनी अंसार नगर , मोमीन जमात खाने के पास मुकर्रम मस्जिद में 26 वे रोजे के दिन कुरान पाक की पुरी पढ़ाई
की गई मस्जिद के हाफिस मोहम्मद उस्मान साहब ने बताया रमजान माह सुरू होते ही लोग मस्जिदों में नमाज के और आना शुरु हो जाता हे यह रमजान मुबारक महिना रहता है इस माह में मुसलमान रमजान माह के पुरे रोज़े रखते हैं और अल्लाह पाक से अपने गुनाहों की माफ़ी मांगते हैं,रात ईशा के नमाज़ के बाद तरावीह की नमाज़ पढ़ी जाती है क़ुरान शरीफ़ में 30 पारे आते हैं हर रोज एक पारे से ज्यादा पढना पडता है 26 वे रोजे के दिन
मस्जिद मुकर्रम में आज कुरान शरीफ की पढ़ाई पुरी की गई हाफीज उस्मान साहब द्वारा नमाज़ के बाद देश दुनिया और हमारे बुरहानपुर जिले के लिए अमन चैन की दुआएं मांगी गई इस मस्जिद कमेटी की और से हाफिज उस्मान साहब को सम्मानित भी किया गया मौके पर मस्जिद कमेटी के हाजी हमीद खान, अकील खान, जुनैद इकबाल, अबरार अंसारी,जमीर अंसारी, आरीफ अंसारी, , खालीक,भाई, ज़ुबैर भाई , फैजान, अंसार हाफीज सहित काफ़ी संख्या में उपस्थित रहे


Comments
Post a Comment