श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में "विराट कवि सम्मेलन सम्पन्न

 श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में "विराट कवि सम्मेलन सम्पन्न"

निमाड प्रहरी- 9977766399

 बुरहानपुर निमाड प्रहरी-   नव वर्ष विक्रम संवत की पूर्व  संध्या दिनांक 29-3-2025 को ऐतिहासिक नगर बुरहानपुर के ताप्ती तट राजघाट के पास कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन श्री शशि महाराज जी अध्यक्षता में किया गया।

उपस्थित साहित्यकारों ने मां शारदे को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर मंगलाचरण किया।

प्रथम चरण में अतिथियों का स्वागत हुआ जिसमें कार्यक्रम के संयोजक एवं संचालक ठा.वीरेन्द्र सिंह चित्रकार, श्री सुभाष माने,डा मनोज अग्रवाल,श्री हरीश राठौड़ उपस्थित थे।

इसी क्रम में मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महेश चौहान व श्री गणेश दातेराव ने मंच श्री पर उपस्थित आमंत्रित कवि गणों का पुष्टाहार एवं अंगवस्त्र से सम्मान किया गया।

नगर के साहित्यकारों में ठा वीरेंद्र सिंह "चित्रकार",श्री राजेंद्रमिश्रा सूरज" डा.शिव आचार्य "हर्बल",श्री श्याम ठाकुर,श्री कैलाश जयवंत"ज्वलंत"

श्री शोभा लाल शर्मा "शोला",श्री मनीष सरोज ,श्री किशोर तिवारी, श्री हेमराज रघुवंशी, प्रोफेसर संगीता यादव,श्री आकाश व्योम आदि ने अपनी श्रेष्ठ रचनाओं का पाठ किया। सम्मेलन देर रात तक चला इसमें ट्रस्ट के सदस्यों छोटे छोटे बच्चों ने भी गीत संगीत के माध्यम से भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कवि सम्मेलन की सफलता को देखते हुए अध्यक्ष ने भविष्य में भी इसी तरह के आयोजन कराने की घोषणा के साथ सभी कवियों एवं श्रोताओं का आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा