पांगरी मध्यम सिंचाई योजना का कार्य शुरू किसानों ने सांसद ज्ञानेश्वर पाटील-विधायक मंजू दादू का माना आभार - किसानों की वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी
पांगरी मध्यम सिंचाई योजना का कार्य शुरू किसानों ने
सांसद ज्ञानेश्वर पाटील-विधायक मंजू दादू का माना आभार
- किसानों की वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी
बुरहानपुर। नेपानगर विधानसभा अंतर्गत खकनार तहसील के ग्राम पांगरी में मध्यम सिंचाई योजना का कार्य शुरू हो गया है। 112.50 करोड़ की योजना से 15 गांव की लगभग 4 हज़ार 400 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी।
रविवार को क्षेत्रीय किसानों ने सांसद कार्यालय पहुंचकर लोकप्रिय सांसद ज्ञानेश्वर पाटील और
नेपानगर विधायक सुश्री मंजू राजेंद्र दादू से भेंट कर आभार व्यक्त किया। किसानों ने कहा कि यह योजना हमारे लिए वरदान साबित होगी। इस दौरान सांसद श्री पाटील ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार जनहितैषी व किसानो की सरकार है। पांगरी परियोजना धरातल पर उतर जाने के बाद किसानों को खेतों में सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी मिलेगा वही इस क्षेत्र में भू-जल स्तर में भी बढ़ोतरी होंगी। विधायक मंजू दादु ने कहा कि इतनी बड़ी सौगात मेरे विधानसभा क्षेत्र में देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी का आभार। किसानो के खेत तक सिचाईं का जल पहुचेगा आप सभी को बधाई।
किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे
इस योजना से लगभग 15 गांव के किसानों को सिंचाई सुविधा का लाभ प्राप्त होगा। बांध निर्माण से 4 हजार 400 हेक्टेयर भूमि सिंचित होंगी। ग्राम बसाली, सांईखेड़ा सायर,ड़ोईफोड़िया, मातापुर, सांडसकला, शिकारपुरा खुर्द एवं कला, नानखेड़ा, खापरखेड़ा, खेरखेड़ा, तलावड़ी, ताजनापुर, कारखेड़ा आदि क्षेत्र के किसानों ने सांसद पाटील,विधायक दादु का आभार माना।

.jpeg)
Comments
Post a Comment