पत्रकारिता में नए आयाम स्थापित करेगा ये पोडकॉस्ट स्टूडियों- सांसद ज्ञानेश्वर पाटील
पत्रकारिता में नए आयाम स्थापित करेगा ये पोडकॉस्ट स्टूडियों- सांसद ज्ञानेश्वर पाटील
- विधायक अर्चना चिटनीस, विधायक मंजू दादू, महापौर माधुरी पटेल, उघोगपति संजय अग्रवाल, अधिवक्ता राजीव बन्नातवाला, मनोज लधवे, शैलेंद्र मिश्रा, गौरी शर्मा रहे मौजूद.
निमाड प्रहरी 9977766399
- पूर्व कंद्रीय मंत्री अरूण यादव ने पहुंचकर दी शुभकामनाएं
बुरहानपुर। निमाड प्रहरी-न्यूज बुरहानपुर का पहला बुरहानपुर में डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में क्रांति लाने में यह द एसडी पोडकॉस्ट स्टूडियों नए आयाम स्थापित करेगा।
वहीं पत्रकारिता के क्षेत्र में संजय दुबे कडी मेहनत, लगन, दंबग और बेबाक पत्रकार के रूप में अपनी पहचान बना चुकें है। यह स्टूडियों विकास की नई उचांईयों को छूएगा। यहां सभी अतिथियों ने फीता काटकर स्टूडियों का शुभारंभ किया।
यह बात मुख्य अतिथि सासंद ज्ञानेश्वर पाटील ने द एसडी शो के शुभारंभ अवसर पर कही।
उन्होंने कहा डिजिटल मीडिया तेजी से आगे बढता जा रहा है वहीं आपके तीखे सवालों के जवाब देने की हम पूरी कोशिश करेंगें। विडियो रिपोर्ट :-
वहीं विधायक अर्चना चिटनीस ने कहा यह मंच सकारात्मक, पत्रकारिता को बढावा देने का शक्कत माध्यम बनेगा। आपकी पूरी टीम को दिल से मन से धन्यवाद देती हूं।
सफलता का सफर
नेपानगर विधायक मंजू दादू ने कहा डिजिटल प्लेटफार्म पर संजय दुबे को देखा और पसंद किया जाता है। इनकी खबरों में सस्पेंस और आक्रमकता होती है इसलिए उन्हें देखा और सुना जाता है। अन्य पत्रकारों को भी संजय से सीखना चाहिए। महापौर माधुरी पटेल ने कहा वाकई में बडे शहरों की तर्ज पर आपका यह प्रयास सफलता के नए आयाम बनाएगा।
छोटे शहर में यह सोच, दूरदर्शिता कोदर्शाता..
उधोगपति संजय अग्रवाल ने कहा छोटे कस्बाई शहर बुरहानपुर में यह मेट्रो शहरों का कंसेप्ट सोचना, लाना और सकार करना बडी बात है।
यह एक सकारात्मक पहल है यह सिर्फ पॉजिटिव ही नहीं नेताओं के समक्ष खामियां, कमियां बताने का भी एक मंच प्रदान करेगा। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव बन्नातवाला, भाजपा नेता मनोज लधवे, गौरी शर्मा, अध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा आदि ने भी संबोधित किया। मंच का सफल संचालन अधिवक्ता संतोष देवताले ने किया। आभार डॉ. आनंद दीक्षित ने माना। इस अवसर पर पत्रकार दिनेश जुनागढे, रितेश बाविस्कर, विजय निंभोरे, गोपाल देवकर, गणेश दुनगे, मौसिम तडवी, सुनिल अग्रिहोत्री, सोनू सोहले, शारिक अख्तर, शाकिल खान, समाजजन, महिलाएं, युवा मौजूद थे।
..9977766399...



Comments
Post a Comment