अमर शहीद हेमू कालानी के जन्मदिवस पर भारतीय सिन्धू सभा ने उन्हें याद किया

 अमर शहीद हेमू कालानी के जन्मदिवस पर भारतीय सिन्धू सभा ने उन्हें याद किया


जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण किया

निमाड़ प्रहरी-9977766399  

खंडवा। अमर शहीद हेमू कालाणी जी के 102 वे जन्म दिवस पर भारतीय सिन्धू सभा की स्थानीय मुख्य एवं युवा शाखा ने उन्हें याद किया और जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण किया।

भारतीय सिन्धू सभा के प्रवक्ता कमल नागपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार सुबह 9:00 बजे भारतीय सिंधु सभा मुख्य और


युवा शाखा के अनेक पदाधिकारी जिला चिकित्सालय पहुंचे वहां मरीजों की कुशल क्षेम पूछी और उन्हें मौसमी फल वितरित किए।इस अवसर पर भारतीय सिन्धू सभा के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी मनीष कुमार मलानी, महामंत्री महेश कुमार चंदवानी एवं साधु लखानी, युवा शाखा अध्यक्ष पवन डेंबरा, अमित हिंदूजा, रवि आसवानी, पवन वासवानी, नवीन आसवानी, राहुल चंचलानी, एवं अन्य युवा एवं बच्चे आदि उपस्थित हुए।

द्वितीय सत्र में टैगोर कॉलोनी स्थित उद्यान में समाजसेवी लक्ष्मणदास नचनानी ने अमर शहीद हेमू कालानी की अमर गाथा के बारे में जानकारी देते हुए बच्चों से कहा कि कम उम्र में भी बड़ी उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं। देश पर मर मिटने वाले सदैव सदा सदा के लिए अमर हो जाते हैं।

कार्यक्रम समापन पश्चात आभार मनीष कुमार मलानी ने व्यक्त किया

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा