सैफी गोल्डन जुबिली क़ादरिया कॉलेज, बुरहानपुर में प्राध्यापकों की टीम ने ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करते हुए संस्थान व जिले का पहला डिज़ाइन का पेटेंट सफलतापूर्वक प्राप्त किया है।


सैफी गोल्डन जुबिली क़ादरिया कॉलेज, बुरहानपुर में प्राध्यापकों की टीम ने ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करते हुए संस्थान व जिले का पहला डिज़ाइन का पेटेंट सफलतापूर्वक प्राप्त किया है।

निमाड प्रहरी 9977766399

बुरहानपुर निमाड प्रहरी   पेटेंट कार्यालय भारत सरकार ने यह पेटेंट शीर्षक "हाइपरस्पेक्ट्रल इमेजिंग डिवाइस फॉर प्लांट हेल्थ" के अंतर्गत दिनांक 07 अप्रैल 2025 को आधिकारिक रूप से स्वीकृत किया जिसका प्रमाण-पत्र जारी कर दिया गया है।

यह उपलब्धि न केवल कॉलेज के लिए गौरव का विषय है, बल्कि बुरहानपुर जिले के शोध एवं विकास के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब किसी संस्थान ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में इस स्तर पर पेटेंट हासिल किया है।

यह यंत्र पौधों के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए नवीनतम तकनीक का उपयोग करता है, जो विज्ञान क्षेत्र में शोध के लिए क्रांतिकारी साबित होगा। यह सफलता कॉलेज की शोध-उन्मुख सोच, संकल्प और समर्पण का प्रतिफल है। जिसका नेतृत्व व मार्गदर्शन डॉ तालिब यूसुफ, डायरेक्टर कादरिया कॉलेज बुरहानपुर द्वारा किया गया।

इस पेटेंट डिजाइन में निम्नलिखित प्राध्यापक प्रो. निकहत यास्मीन प्रो. शबनम कौसर, प्रो. शगफीन मिर्ज़ा, प्रो. शाकिरा अंसारी, प्रो. साक्षी जाधव, प्रो. वर्षा शाह, प्रो. अज़हरउद्दीन, प्रो. ऋतु मालवी प्रो. अशोक जाधव व प्रो. अब्दुल्लाये डेवारा सम्मिलित है।

कॉलेज प्रबंधन समिति सचिव श्री मुल्ला अली असगर टाकलीवाला ने शोध प्रकोष्ठ और संपूर्ण टीम को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि शोध डिजाइन भविष्य में कृषि क्षेत्र के विकास में प्रेरणादायी सिद्ध होगी।

प्राचार्य मो. इस्माइल बफाती ने शोधार्थी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उक्त शोध कार्य व अनुसंधान में लगे हुए शोधार्थीयो के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होगा, जिससे अनुसंधान के कार्य को प्रगति देंगी व बुरहानपुर शहर को शोध के क्षेत्र में एक नई पहचान मिलेगी।



Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा