ट्रायम्फल आर्च एकेडमी में आयोजित हुई योग कार्यशाला
ट्रायम्फल आर्च एकेडमी में आयोजित हुई योग कार्यशाला.
निमाड प्रहरी 9977766399
बुरहानपुर (निमाड प्रहरी) शहर की सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्था ट्रायम्फल आर्च एकेडमी में योग कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज की व्याख्याता डॉ रोशनी वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित किया एवं नियमित रूप से योग करने के साथ साथ पौष्टिक भोजन करने हेतु मार्गदर्शन दिया।
योग प्रशिक्षक श्री पंकज महाजन ने विभिन्न प्रकार के योग, प्राणायाम एवं ध्यान लगाने के गुण सिखाए साथ ही इसके लाभ से भी विद्यार्थियों को अवगत करवाया।
शाला के योग एवं खेल शिक्षक भगवान महाजन द्वारा बताया गया कि इस कार्यशाला का आयोजन कराने का उद्देश्य विद्यार्थियों को योग एवं उससे होने वाले लाभ से अवगत कराना है।
संस्था चेयरमैन श्री कमलेश पटेल ने बताया कि योग भारत द्वारा विश्व को दी गई एक सौगात है, जिसे आज विश्व स्वस्थ जीवन जीने हेतु अपना रहा हैं एवं विद्यार्थियों को योग और इससे होने वाले लाभ का ज्ञान होना ही चाहिए।
संस्था सचिव श्रीमति नम्रता पटेल ने बताया कि आयोजित कार्यशाला में विद्यार्थियों ने ग्रीष्म ऋतु के दौरान होने वाली बीमारियों से बचने हेतु विशेष प्राणायाम भी सीखे हैं जिसे वे अपने घर में अपने परिवार के साथ साझा कर स्वस्थ रह सकते हैं।
संस्था प्राचार्य डॉ मनुभाई पटेल ने बताया कि स्वस्थ विद्यार्थी ही स्वस्थ भारत का भविष्य हैं। योग विद्यार्थियों को मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रखता है जो विद्यार्थियों को पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने हेतु भी लाभदायक सिद्ध होता है।



Comments
Post a Comment