गुड फ्राइडे पर निकाला गया जुलूस एवं झांकियाँ, रविवार को मनाया जायेगा ईस्टर पर्व
मसीही समाज ने प्रभु यीशु मसीह के बलिदान को याद किया
गुड फ्राइडे पर निकाला गया जुलूस एवं झांकियाँ, रविवार को मनाया जायेगा ईस्टर पर्व
विश्व के ईसाई धर्मवलम्बी सलिब की वंदना करते है
निमाड प्रहरी 9977766399
खंडवा (निमाड प्रहरी) विश्व के ईसाई धर्मवलम्बी उस सलीब की वंदना करता है जिसने उन्हें मुक्ति दिलाई। दो हजार वर्ष पूर्व एक शुक्रवार को कलवरी के सलीब पर यिशु मसीह का मरण हुआ था, जिसके जरिये मानव को मुक्ति मिली तथा मानव प्रेम से प्रेरित होकर उनको
अपने पापों की दास्ता से स्वतंत्रता दिलाने तथा ईश्वरत्व से सम्पर्क कराने के लिये यिशु मसीह ने अपने जीवन को सलीब पर अर्पित किया। यिशु मसीह ने अपना लहू मानव जाति के उद्धार के लिये बहाया और हमारा उद्धार पाप और मृत्यु के बंधनों से किया।
विश्व के ईसाई धर्मवलम्बी 7 अनमोल वाणी पर मनन करते है
क्रूस पर अपने अंतिम समय में यिशु मसीह ने कहे थे। (1) हे पिता इन्हें क्षमा कर ये नहीं जानते कि ये क्या कर रहे हैं (लूका 23.34) (2) तू आज ही मेरे साथ स्वर्ग लोक में होगा। (डाकुओं से) (लूका 23.43) (3) हे नारी देख यह तेरा पुत्र और यह तेरी माता है। (यहोना 19.26) (4) हे परमेश्वर तूने मुझे क्यों छोड़ दिया (मत्ती 27.46) (5) मैं मैं प्यासा हैं। हूँ (यहोनना 19.28) (6) पूरा हुआ (यहोना) 19.30) (7) हे पिता मैं अपनी आत्मा तेरे हाथों में सौंपता हूँ (लूका 23.46) इन्हीं 7 वाणियों को भक्तगण मनन करते हुए वेदना-यातनायें व दुख जो यीशु मसीह ने सहे थे अपने मसीही जीवन में लाते हैं।

Comments
Post a Comment