तुरकगुराड़ा में सूने मकान से अज्ञात बदमाश द्वारा घर का ताला तोड़कर
तुरकगुराड़ा में सूने मकान से अज्ञात बदमाश द्वारा घर का ताला तोड़कर
निमाड़ प्रहरी- 9977766399
शाहपुर (निमाड़ प्रहरी) थाना शाहपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तुरकगुराड़ा में सूने मकान से अज्ञात बदमाश द्वारा घर का ताला तोड़कर घर
में रखे नगदी कुल 5 लाख एवं 23 तोले सोने के आभूषण किमती 12 लाख कुल किमती 17 लाख का चोरी कर ले गए।
थाना शाहपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तुरकगुराड़ा में सूने मकान में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
फरियादी दिगंबर पिता वामनराव महाजन उम्र 76 साल निवासी ग्राम तुरकगुराड़ा शादी में बाहर (भुसावल) गए हुये थे, अज्ञात बदमाशों ने फरियादी के घर का ताला तोड़कर घर में रखे नगदी कुल 5 लाख एवं 23 तोले सोने के आभूषण किमती 12 लाख कुल किमती 17 लाख का चोरी कर ले
गए। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना शाहपुर पर अपराध क्रमांक 354/2025 धारा 305(a) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना शाहपुर पुलिस द्वारा अज्ञात बदमाशों एवं माल मशरुका की तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस की टीम जाँच में जुटी CCTV के फुटेज खँगाल रहीं हैं टीम।



Comments
Post a Comment