एसोसिएशन ऑफ स्माल एंड मिड न्यूजपेपर ऑफ इंडिया, मध्यप्रदेश इकाई की पहली बैठक भोपाल में सम्पन्न

 एसोसिएशन ऑफ स्माल एंड मिड न्यूजपेपर ऑफ इंडिया, मध्यप्रदेश इकाई की पहली बैठक भोपाल में सम्पन्न

निमाड़ प्रहरी- 9977766399 

लघु समाचार पत्रों की चुनौतियों और तकनीकी विकास पर हुआ मंथन

भोपाल। निमाड प्रहरी - ए सोसिएशन ऑफ स्माल एंड मिड न्यूजपेपर ऑफ इंडिया (असमनी) की मध्यप्रदेश इकाई की पहली बैठक प्रदेश अध्यक्ष नितिन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में भोपाल स्थित रविन्द्र भवन के अप्सरा रेस्टोरेंट में सम्पन्न हुई। यह बैठक उनके अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मंगलवार को आयोजित की गई।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में जयपुर में आयोजित संगठन के 31वें राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय के. डी. चंदोला द्वारा नितिन कुमार गुप्ता को मध्यप्रदेश इकाई का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

इस बैठक में प्रदेशभर से लघु समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के संपादक और प्रकाशक बड़ी संख्या में शामिल हुए। बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई, विशेष रूप से उन समाचार पत्रों और पत्रिकाओं को लेकर जो जनसंपर्क विभाग की सूची में शामिल नहीं हैं। प्रस्ताव रखा गया कि ऐसे प्रकाशनों को वर्ष में कम से कम 6 विज्ञापन दिए जाएँ और उनके संपादकों को जनसंपर्क विभाग द्वारा अधिकृत पहचान पत्र (कार्ड) जारी किए जाएँ।

साथ ही पीआईबी द्वारा समाचार पत्रों की स्कैनिंग प्रक्रिया में आ रही परेशानियाँ, समाचार पत्रों के सर्कुलेशन में वृद्धि, और तकनीकी ज्ञान को अपनाकर पत्रकारिता को सशक्त बनाने जैसे विषयों पर मंथन हुआ।

प्रदेश अध्यक्ष नितिन कुमार गुप्ता ने बताया कि संगठन पिछले 38 वर्षों से लघु एवं मझोले समाचार पत्रों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्यरत है। राष्ट्रीय सदस्य अकरम खान (टीकमगढ़) ने संगठन की गतिविधियों की जानकारी दी। तेजेन्द्र भार्गव ने अधिकारियों से संवाद और ज्ञानवृद्धि पर बल दिया। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र नामदेव (गंजबासौदा) ने भी अपने विचार रखे।


कार्यकारिणी विस्तार पर चर्चा करते हुए नरेश बाथम, राजेंद्र सोनी, संतोष गुप्ता, विनीत अग्रवाल को जिम्मेदारियाँ देने का प्रस्ताव रखा गया। बैतूल से प्रतीक पवार और राजगढ़ से पी. दुष्यंत पंचोली को जिलाध्यक्ष बनाए जाने की बात भी हुई।

बैठक में 55 वर्ष पुराने प्रतिष्ठित समाचार पत्र के प्रकाशक संजय उद्धवानी, वरिष्ठ पत्रकार गोपाल जैन, संपादक श्याम मिश्रा, गंगधार मालाजपुरे, रईस खान, शकील कुरैशी, मनीष अहिरवाल, अश्वनी सिंह, नरेंद्र गुप्ता, यशवंत सिंह और राहुल गजविये सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

संगठन ने यह भी निर्णय लिया कि शीघ्र ही जनसंपर्क आयुक्त एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को स्मॉल एवं मीडियम समाचार पत्रों की समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा