महाराणा प्रताप जयंती मनाई गई

 महाराणा प्रताप जयंती मनाई गई 

,निमाड़ प्रहरी- 9977766399 

बुरहानपुर । तिथि अनुसार 29 मई गुरुवार ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया के दिन महाराणा प्रताप चौक जैनाबाद में महाराणा प्रताप जयंती धूमधाम से मनाई गई। महाराणा के  चित्र पर माल्यार्पण पश्चात् आरती की गई। 


नेपानगर विधायक मंजू दादू ने कहा महाराणा प्रताप के जीवन को मुगल सम्राट अकबर के खिलाफ उनके अडिग प्रतिरोध के लिए जाना जाता है। विशेष रूप से उन्हें 1576 में हुए हल्दी घाटी के युद्ध के लिए बखूबी याद किया जाता है। 

युवा नेता महेश सिंह चौहान ने कहा सभी को महाराणा के जीवन से आत्मविश्वास और आत्मसम्मान की सीख लेनी चाहिए।

क्षत्रिय राजपूत महासंघ प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर प्रियांक सिंह ने कहा महाराणा प्रताप ने अपने जीवन में कई चुनौतियों का सामना किया और कभी हार नहीं मानी। हमको भी अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए निडर और साहसी बनना चाहिए।

करणी सेना प्रदेश प्रवक्ता प्रीति सिंह राठौड़ ने कहा महाराणा प्रताप ने अपने जीवन में नैतिकता और सिद्धांतों का पालन किया और कभी गलत काम नहीं किया। हमको भी अपने जीवन में नैतिकता और सिद्धांतों का पालन करना चाहिए।

अनिल राठौड़ ने बताया महाराणा प्रताप ने अपने देश और संस्कृति की रक्षा के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया उनसे प्रेरणा लेकर सभी को अपने देश और समाज के प्रति जिम्मेदार बनना चाहिए। 

आयुष भावसार ने महाराणा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा महाराणा प्रताप ने अपने जीवन में आत्मविश्वास और आत्मसम्मान का प्रदर्शन करते हुए घास की रोटी खाना पसंद किया परंतु मुगलों के आगे कभी घुटने नहीं टेके। आलोक मिश्रा, राजेश साहूकारे ने जनमानस को संबोधित करते हुए कहा महाराणा प्रताप ने अपने जीवन में कई कठिनाइयों का सामना किया इसलिए हमको भी अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम और धैर्य रखना चाहिए। 

कार्यक्रम के अंत में वीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप सिंह जी जन्मोत्सव समिति ब्रह्मपुर द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा