Posts

Showing posts from June, 2025

तत्काल टिकट का नियम बदलेगा, प्रस्थान से आठ घंटे पहले बनेगा आरक्षण चार्ट; नए PRS पर 1.5 लाख+ बुकिंग

Image
  तत्काल टिकट का नियम बदलेगा, प्रस्थान से आठ घंटे पहले बनेगा आरक्षण चार्ट; नए PRS पर 1.5 लाख+ बुकिंग निमाड़ प्रहरी 9977766399   आए दिन टिकट आरक्षण को लेकर होने वाली जद्दोजहद से निजात दिलाने के लिए भारतीय रेलवे ने कई अहम फैसले लिए हैं। रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों के प्रस्थान से आठ घंटे पहले आरक्षण चार्ट तैयार करने का प्रस्ताव दिया है। इसका मतलब दोपहर 1400 (दो) बजे से पहले प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के आरक्षण चार्ट रात 2100 (नौ) बजे से पहले ही तैयार हो जाएंगे। इससे वेटिंग लिस्ट टिकट वाले यात्रियों की अनिश्चितता कम होगी। यात्रियों को वेटिंग लिस्ट की स्थिति के बारे में पहले से ही जानकारी मिल जाएगी। इससे दूरदराज के इलाकों या बड़े शहरों के उपनगरों से लंबी दूरी की ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को फायदा होगा। इससे वेटिंग लिस्ट कन्फर्म न होने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए अधिक समय भी मिलेगा।   नए पीआरएस से एक मिनट में 1.5 लाख से अधिक बुकिंग रेलवे बोर्ड ने बताया कि नई यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) के माध्यम से अब प्रति मिनट 1.5 लाख से अधिक टिकट बुकिंग की जा सकेगी। इसके अलाव...

शोहरत मिली, प्यार अधूरा रहा और मां बनने का सपना भी टूटा; जब जीने की ठानी…तो मौत ने गले लगा लिया – शेफाली की अधूरी दास्तां

  शोहरत मिली, प्यार अधूरा रहा और मां बनने का सपना भी टूटा; जब जीने की ठानी…तो मौत ने गले लगा लिया – शेफाली की अधूरी दास्तां कांटा लगा’ से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली शेफाली जरीवाला आज इस दुनिया में नहीं हैं. 42 साल की उम्र, दो-दो शादियां, अफेयर, फिर भी मां बनने का एक अधूरा सपना. मगर अब सब खत्म. सिर्फ यादें. शेफाली जरीवाला, जो कभी ग्लैमर वर्ल्ड की चकाचौंध का चमकता स्टार थीं. अंदर से एक लंबी जंग लड़ रही थीं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, 27 जून की रात हार्ट अटैक ने उनकी जिंदगी का पर्दा हमेशा के लिए गिरा दिया कांटा लगा गर्ल’… फिर ‘बिग बॉस 13’… लेकिन इन सबके पीछे छिपी थी एक लड़की की टूटती-बिखरती कहानी. जो कभी बाहर नहीं आई. शेफाली की पहली शादी 2004 में मीट ब्रदर्स के सिंगर हरमीत सिंह से हुई थी. शुरुआत में सब कुछ ठीक था, लेकिन 5 साल बाद सब बदल गया. एक इंटरव्यू में शेफाली ने बताया था – ‘मेरी पहली शादी… टॉर्चर बन गई थी. वो रिश्ता मुझे अंदर से तोड़ रहा था.’उन्होंने अपने पति पर घरेलू हिंसा और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए थे. FIR भी दर्ज करवाई गई थी. 2014 में शेफाली ने पराग त्यागी से शादी क...

राष्ट्रीय युवा संगठन द्वारा रक्तदान शिविर संपन्न कर 37 यूनिट रक्तदान जमा कर रक्त की सार्थकता सिद्ध की

Image
  राष्ट्रीय युवा संगठन द्वारा  रक्तदान शिविर संपन्न कर 37 यूनिट रक्तदान जमा कर रक्त की सार्थकता सिद्ध की  निमाड़ प्रहरी 9977766399  खंडवा :- राष्ट्रीय युवा संगठन:--    शशांक बाहेती  आदित्य राठी --  सारांश डाढ़  अंशुल बजाज  अंकित झंवर  शिवम माहेश्वरी  कार्यक्रम संयोजक:   पीयूष दाढ़ अभिलाष दाढ़  प्रणय गुप्ता. राकेश बजाज  राष्ट्रीय युवा संगठन द्वारा  रक्तदान शिविर संपन्न कर 37 यूनिट रक्तदान जमा कर रक्त की सार्थकता सिद्ध की  धाकड़ माहेश्वरी समाज बंधुओं द्वारा रक्तदान शिविर संपन्न कर 37 यूनिट रक्त जमा कर ब्लड बैंक सरकारी अस्पताल को दान दिए। . अ खिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज संरक्षक = श्री अखिलेश जी दाढ़. उपाध्यक्ष आशीष भंसाली जी खंडवा समिति अध्यक्ष = श्री प्राणेश जी बजाज सचिव-- आनंद गुप्ता(दाढ़)  कोषाध्यक्ष -- अवधेश गुप्ता (दाढ़) महिला संगठन  अध्यक्ष-श्रीमती रीना सचिव- श्रीमती प्रेरणा    कोषाध्यक्ष-- श्रीमती दिव्या  युवा संगठन अध्यक्ष-- अंशुल बजाज  सचिव--- अंकित झवर  कोष...

आपके बिजली मीटर पर जो ‘kWh’ लिखा होता है, वो असल में क्या मतलब रखता है?”

Image
  आपके बिजली मीटर पर जो ‘kWh’ लिखा होता है, वो असल में क्या मतलब रखता है?” बिजली का बिल आया और आप देख रहे हैं kWh में यूनिट लिखा है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है, ये kWh असल में क्या होता है ये सिर्फ नंबर नहीं है, आपके पूरे महीने की मेहनत और खर्च का हिसाब इसी से तय होता है। क्या होता है kWh? kWh = किलोवाट-आवर आसान भाषा में कितने किलोवाट की चीज कितने घंटे चली। उदाहरण के लिए: 1 किलोवाट का गीजर ➔ 1 घंटे चला ➔ 1 kWh = 1 यूनिट मतलब 1 यूनिट बिजली खर्च। घर में कौन-सी चीज कितनी बिजली खाती है? AC (1.5 टन) ➔ लगभग 1.5 kWh प्रति घंटा फ्रिज (Double Door) ➔ करीब 1.2-1.5 यूनिट/दिन टीवी (32 इंच) ➔ 0.1 kWh प्रति घंटा फैन ➔ 0.07-0.09 kWh प्रति घंटा बिजली मीटर कैसे काम करता है? आपके घर के सारे उपकरण मीटर से कनेक्ट होते हैं। जैसे ही कोई उपकरण चालू होता है मीटर गिनना शुरू कर देता है कितने किलोवाट की खपत हुई और कितनी देर तक हुई। ➔ जितनी खपत ➔ उतना kWh बढ़ता है ➔ उतना बिल बनता है। kW और kWh में फर्क? kW ➔ पावर (ताकत), कि आपके उपकरण कितनी क्षमता के हैं। kWh कितनी देर तक वो उपकरण चालू रहे। उदाहरण: आपकी गाड़ी...

इच्छादेवी की पहाड़ी पर अवैध तरीके से हो रहे उत्खनन पर रोक इच्छादेवी ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा एक ज्ञापन माननीय कलेक्टर महोदय को दिया गया,

Image
  इच्छादेवी  की पहाड़ी पर अवैध तरीके से हो रहे उत्खनन पर रोक इच्छादेवी ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा एक ज्ञापन माननीय कलेक्टर महोदय को दिया गया,    निमाड प्रहरी- 9977766399 बुरहानपुर निमाड़ प्रहरी  इच्छादेवी ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा एक ज्ञापन माननीय कलेक्टर महोदय को दिया गया, जिसमें इच्छादेवि की पहाड़ी पर अवैध तरीके से हो रहे उत्खनन पर रोक लगे, परिक्रमा मार्ग बने, पहाड़ी पर तार फेंसिंग लगे, जिससे बारिश में वृक्षारोपण हो सके। माननीय कलेक्टर महोदय ने तत्काल कार्यवाही के आदेश दिए है। जय माता दी ।

पंढरपुर में मध्यप्रदेश भक्त सदन का किया जाएगा नवीनीकरण और विस्तार-अर्चना चिटनिस

Image
  पंढरपुर में मध्यप्रदेश भक्त सदन का किया जाएगा नवीनीकरण और विस्तार-अर्चना चिटनिस. -निमाड़ प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर। विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने बुरहानपुर के जनप्रतिनिधियों एवं पर्यटन विकास विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ महाराष्ट्र के पंढरपुर में भगवान श्री विठ्ठल रूक्मणी जी के दर्शन एवं पूजा-अर्चना कर क्षेत्र के समृद्धि की कामना की। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि भगवान श्री विठ्ठल रूक्मणी जी के आषाढ़ माह में दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होना बहुत ही पुण्य का विषय है। इस दौरान श्रीमती चिटनिस ने पंढरपुर में स्थित मध्यप्रदेश भक्त सदन का अवलोकन कर इसके नवीनीकरण एवं विश्रामगृह के विस्तार हेेतु जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों के साथ कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक सुधार सहित सुदृढ़ीकरण की योजना तैयार की। श्रीमती चिटनिस ने यहां अतिशीघ्र कार्ययोजना को मूर्तरूप देने हेतु अधिकारियों को भोपाल स्थित उच्चाधिकारियों से संपर्क कराकर कार्य प्रारंभ करने हेतु कहा। ज्ञात हो कि गत 2 माह में श्रीमती अर्चना चिटनिस ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से मुलाकात क...

दिव्यांग बालक बालिकाओ को विधिक जानकारी से संबंधित कार्यशाला सम्पन्न साथ ही वृहद स्तर पर हुआ पौधा रोपण कार्यक्रम

Image
  दिव्यांग बालक बालिकाओ को विधिक जानकारी से संबंधित  कार्यशाला सम्पन्न साथ ही वृहद स्तर पर हुआ  पौधा रोपण कार्यक्रम  निमाड प्रहरी- 9977766399 बुरहानपुर नि.प्र- म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय अध्यक्ष / प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदया श्रीमती आशिता श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में सचिव / व्यव्हार न्यायधीश प्रेमदीप साकला ने जायंट्स चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित मूक बधिर अंध विद्यालय के सभागार में दिव्यांग बच्चो को उनके हक़ और अधिकारों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर शिक्षा के अधिकार का महत्व समझाया l श्री सांकला ने कहा की मुझे आज बड़ा गर्व महसूस हो रहा है की मै उन बच्चो के बिच आया हु जो इस देश के प्रतिभावान छात्र एवं छात्राए है मुझे जब मालूम हुआ की इस शाला  से पढ़ लिखकर जो छात्र एवं छात्राए निकले है वह आज कोई सरकारी पद पर कोई बैंक में और कई अन्य जगहों पर कार्य कर देश के विकास में सहायक बन रहे है l                                 ट्रस्ट ...

जिला प्रशासन बुरहानपुर एवं ट्रायम्फल आर्च एकेडमी के विद्यार्थियों ने असीरगढ़ की पहाड़ी में किया बीजारोपण, रैली निकाल कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Image
  जिला प्रशासन बुरहानपुर एवं ट्रायम्फल आर्च एकेडमी के विद्यार्थियों ने असीरगढ़ की पहाड़ी में किया बीजारोपण, रैली निकाल कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश   -निमाड़ प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर निमाड़ प्रहरी  शहर की सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्था ट्रायम्फल आर्च एकेडमी के स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने ग्राम असीर तहसील धुलकोट के धूपगट्टा मोहल्ले की पहाड़ी पर पलाश के बीजों का बीजारोपण किया। इस दौरान शाला के विद्यार्थियों, ग्राम असीर के ग्रामीणों व जिला प्रशासन बुरहानपुर के अधिकारियों द्वारा पलाश के लगभग 20000 बीजों का रोपण किया गया।  साथ ही जिला डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश पाटीदार द्वारा विद्यार्थियों को पलाश के बीज एवं पेड़ की विशेषताएं बताई गई एवं प्रकृति के संरक्षण हेतु जागरूक किया गया।  इसके पश्चात ग्राम असीर मे प्लास्टिक से मुक्ति हेतु जिला प्रशासन बुरहानपुर एवं ट्रायम्फल आर्च एकेडमी के विद्यार्थियों द्वारा संयुक्त रूप से प्लास्टिक मुक्ति एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता रैली भी निकाली गई। जिला प्रशासन से श्री डिप्टी कलेक्टर राजेश पाटीदार, उपसंचालक कृषि विभाग श्री मनोहर द...