राष्ट्रीय युवा संगठन द्वारा रक्तदान शिविर संपन्न कर 37 यूनिट रक्तदान जमा कर रक्त की सार्थकता सिद्ध की

 राष्ट्रीय युवा संगठन द्वारा  रक्तदान शिविर संपन्न कर 37 यूनिट रक्तदान जमा कर रक्त की सार्थकता सिद्ध की 

निमाड़ प्रहरी 9977766399 

खंडवा :-राष्ट्रीय युवा संगठन:--   शशांक बाहेती आदित्य राठी -- सारांश डाढ़ अंशुल बजाज अंकित झंवर शिवम माहेश्वरी कार्यक्रम संयोजक: पीयूष दाढ़

अभिलाष दाढ़ प्रणय गुप्ता.राकेश बजाज राष्ट्रीय युवा संगठन द्वारा  रक्तदान शिविर संपन्न कर 37 यूनिट रक्तदान जमा कर रक्त की सार्थकता सिद्ध की धाकड़ माहेश्वरी समाज बंधुओं द्वारा रक्तदान शिविर संपन्न कर 37 यूनिट रक्त जमा कर ब्लड बैंक सरकारी अस्पताल को दान दिए।.खिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज संरक्षक = श्री अखिलेश जी दाढ़. उपाध्यक्ष आशीष भंसाली जी खंडवा समिति अध्यक्ष = श्री प्राणेश जी बजाज सचिव-- आनंद गुप्ता(दाढ़) कोषाध्यक्ष -- अवधेश गुप्ता (दाढ़)महिला संगठन अध्यक्ष-श्रीमती रीना सचिव- श्रीमती प्रेरणा   कोषाध्यक्ष-- श्रीमती दिव्या युवा संगठनअध्यक्ष-- अंशुल बजाज सचिव--- अंकित झवर कोषाध्यक्ष --  शिवम् नागोरी.मिडिया प्रभारी अश्विनी भट्टड (अश्विनी कुमार नयन) 



शिविर में मातृशक्ति, युवा के साथ .

स्थानीय समिति खंडवा के अध्यक्ष श्री प्रणेश बजाज जी  एवं पूरी कार्यकारिणीद्वारा रक्तदान कर शिविर की महत्ता प्रतिपादित कर शहर के साथ समाज के कार्यों को गौरांवित किया।


 युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित कर 37 यूनिट रक्त जमा कर सरकारी अस्पताल के बल्ड बैंक में दान दिए।.महिलाओ संगठनों युवा संगठनों आदि का रक्त दान में सहयोग,रहा !





































Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा