शाहपुर में "नगर वन – सघन वन" की दिशा में 1500 पौधों का वृहद रोपण

 शाहपुर में "नगर वन – सघन वन" की दिशा में 1500 पौधों का वृहद रोपण

 निमाड प्रहरी-9977766399 

शाहपुर निमाड़ प्रहरी नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल के आयुक्त महोदय एवं कलेक्टर महोदय बुरहानपुर के कुशल मार्गदर्शन तथा


नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती साधना विरेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में नगर परिषद शाहपुर द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सशक्त एवं प्रेरणादायी पहल की गई।

दिनांक 30 जुलाई 2025 को शासन द्वारा संचालित “अमृत मित्र” एवं “वुमन फॉर ट्री” जैसे जनहितकारी अभियानों के अंतर्गत नगर में विभिन्न स्थानों पर कुल 1500 पौधों का सघन रोपण किया गया, जिससे "नगर वन – सघन वन" का स्वरूप आकार ले रहा है। नगर में किया जा रहे पौधारोपण का स्थलवार विवरण निम्न प्रकार है: शीतला माता गार्डन (ग्रीन पार्क) – 265 पौधे, टेचिंग ग्राउंड – 110 पौधे, कालुषा बाबा दरगाह परिसर – 339 पौधे, नया मुक्तिधाम (मांग नाला) – 307 पौधे, नया बस स्टैंड (वार्ड क्र.14) – 90 पौधे, मेस्को माता अमरावती नदी घाट – 50 पौधे, शाहपुर-इच्छापुर मुख्य मार्ग – 160 पौधे, शीतला माता गार्डन रोड – 100 पौधे, ईदगाह परिसर – 80 पौधे

नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा इन पौधों की नियमित देखभाल एवं निगरानी की जा रही है इस अभियान के सुचारू क्रियान्वयन हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री दिलीप चौहान द्वारा नोडल अधिकारी (वृक्ष अधिकारी) श्री ईश्वर वरखेड़े एवं अन्य कर्मचारियों के साथ एक विशेष दल का गठन किया गया है, जो पौधों की सतत देखभाल सुनिश्चित कर रहा है ताकि प्रत्येक पौधा सुरक्षित रूप से विकसित हो सके साथ ही  नगर परिषद शाहपुर द्वारा पौधों की देखभाल हेतु विशेष प्रबंध किये गये है जिनमे सभी पौधों की ड्रिप सिस्टम से सिंचाई व्यवस्था, घास की नियमित कटाई, कीट सुरक्षा हेतु औषधीय छिड़काव, जिओ टैगिंग द्वारा फोटोग्राफिक निगरानी सुनिश्चित की गई है।

नगर परिषद शाहपुर ने नगरवासियों से अपील की है कि वे इन पौधों की रक्षा एवं संवर्धन में सक्रिय भागीदारी निभाएं और एक हरित, स्वच्छ एवं सतत विकासशील नगर के निर्माण में सहभागी बनें।

नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती साधना विरेन्द्र तिवारी द्वारा आगामी समय में 5000 पौधों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जो नगर के विभिन्न क्षेत्रों में चरणबद्ध रूप से किया जाएगा। यह अभियान न केवल पर्यावरणीय संतुलन स्थापित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक प्रयास है, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए एक हरित धरोहर के रूप में स्थायी प्रभाव छोड़ेगा।

यह कार्यक्रम न केवल पर्यावरणीय संतुलन की दिशा में एक ऐतिहासिक प्रयास है, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए एक हरित धरोहर भी है।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा