निमाड़ी लोक परम्पराओं को सहेजना हर निमाड़ी का कर्तव्य ..
निमाड़ी लोक परम्पराओं को सहेजना हर निमाड़ी का कर्तव्य
निमाड प्रहरी-9977766399
खंडवा निमाड प्रहरी अखिल निमाड़ लोक परिषद खंडवा की महिला इकाई की बैठक में मुख्य अतिथि गोविंद शर्मा ने परिषद के उद्देश्य एवं गतिविधियों
के बारे में विस्तृत चर्चा की। मातृशक्ति ही भाषा या बोली की परम्परा की संवाहक हैं साथ ही लोक की सहज अध्येता और संरक्षक भी हैं।
कार्यक्रम के आरंभ में दिलीप पटेल ग्राम जसवाड़ी ने मधुर स्वरों में गणेश वंदना की,तबले पर संगत वरिष्ठ कलाकार मनोज जोशी ने की। अध्यक्ष मीरा व्यास द्वारा अतिथि गोविंद शर्मा,संरक्षक राजश्री शर्मा एवं संरक्षक डॉ भारती पाराशर का शॉल श्रीफल से स्वागत किया गया।
सरिता महोदय,ममता मोहे,किशोरी पाटिल एवं भावना महोदय ने निमाड़ी लोक गायन प्रस्तुत किया।
हरियाली अमावस पर आयोजित जिरोती माता के भित्ति चित्रों के प्रतिभागियों को सम्मान पत्र एवं लोक गायक सहभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र अध्यक्ष,मीरा व्यास एवं संरक्षक द्वय राजश्री शर्मा एवं डॉ भारती पाराशर द्वारा प्रदान किये गए।
कार्यक्रम में सुषमा डोंगरे,साधना साध,ज्योति डोंगरे,छाया पाराशर, सुधा सोहनी,रानी जोशी, वंदना जोशी,रिंकू राठौर,मनोरमा तिवारी एवं अन्य गणमान्य महिलाएं उपस्थित थीं।
गोविंद शर्मा
संयोजक/संरक्षक

Comments
Post a Comment