तकनीकी बदलाव के साथ आगे बढ़ता डाक विभाग
तकनीकी बदलाव के साथ आगे बढ़ता डाक विभाग
अब पोस्टमैन घर आकर करेगा डाक और पार्सल की बुकिंग, तुरंत मिलेगी रसीद व ट्रैकिंग अपडेट
निमाड प्रहरी 9977766399
भोपाल निमाड प्रहरी बदलते समय और विज्ञान की प्रगति के साथ अब डाक विभाग भी आधुनिक
तकनीक को आत्मसात कर आम जनता की सेवा में नया आयाम जोड़ रहा है। अब पोस्ट ऑफिस की सेवाओं में
बड़ा बदलाव करते हुए डाक विभाग ने एक नई सुविधा शुरू की है, जिसके अंतर्गत अब पोस्टमैन सिर्फ डाक पहुंचाने नहीं, बल्कि डाक और पार्सल की बुकिंग भी आपके घर पर ही करेगा।
इस नई पहल के तहत, यदि किसी व्यक्ति को स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, मनी ऑर्डर या किसी भी तरह की डाक सेवा की आवश्यकता है, तो वह घर बैठे ही पोस्टमैन को बुलाकर सेवा का लाभ ले सकता है। बुकिंग के तुरंत बाद ग्राहकों को डिजिटल रसीद और SMS के माध्यम से ट्रैकिंग अपडेट भी मिलेंगे।
डाक विभाग ने सभी पोस्टमैन और डाक कर्मियों को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित करते हुए उन्हें एडवांस्ड पोस्ट टेक्नोलॉजी (APT) 2.1 सॉफ्टवेयर से जोड़ा है। यह सॉफ्टवेयर बुकिंग, ट्रैकिंग और भुगतान की सभी जानकारियाँ तुरंत रिकॉर्ड करता है, जिससे ग्राहक और विभाग दोनों को सुविधा होती है।
सेवा की प्रमुख विशेषताएं –
पोस्टमैन घर आकर करेगा बुकिंग और देगा रसीद
SMS के जरिए बुकिंग और ट्रैकिंग की जानकारी
बैंक व पोस्ट ऑफिस से घर बैठे नकदी निकासी की सुविधा
डाकघर की भीड़ और लंबी लाइन से मिलेगी राहत
सेवाएं पूरी तरह ऑनलाइन और आत्मनिर्भर
डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि यह बदलाव केवल तकनीकी नहीं, बल्कि डिजिटल इंडिया मिशन की दिशा में एक बड़ी सफलता है। वर्ष 2012 से पहले डाक सेवा को ऑनलाइन संचालन हेतु कई निजी एजेंसियों पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब विभाग खुद की सशक्त तकनीक के बल पर सभी सेवाएँ देने में सक्षम हो गया है।
इसके अलावा, पोस्ट ऑफिस जल्द ही अंतरराष्ट्रीय पार्सल और स्पीड पोस्ट सेवाएं भी शुरू करने की तैयारी में है, जिससे भारत की डाक सेवा वैश्विक स्तर पर और अधिक सक्षम बनेगी। आम जनता इस सेवा से जुड़ने या जानकारी के लिए
India Post की अधिकृत वेबसाइट: www.indiapost.gov.in पर भी जाकर देख सकते है।
रक्षाबंधन को देखते हुए पोस्ट ऑफिस में वॉटर प्रूफ लिफाफे, सनातन धर्म संस्कृति के लिए गंगाजल उपलब्ध है। आधार बनाने के लिए आधार सेवा पोस्ट ऑफिस में चल रही है।


Comments
Post a Comment