एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत सैफी गोल्डन जुबिली क़ादरिया कॉलेज, बुरहानपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

 

"एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत सैफी गोल्डन जुबिली क़ादरिया कॉलेज, बुरहानपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

निमाड प्रहरी-9977766399 

बुरहानपुर, [तारीख] — सैफी गोल्डन जुबिली क़ादरिया कॉलेज, बुरहानपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के अंतर्गत “एक पेड़ माँ के नाम”


अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन में छात्रों एवं स्टाफ ने अपनी माताओं के नाम पर पौधे लगाकर एक प्रेरणादायक संदेश दिया।

इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन समिति सचिव श्री मुल्ला अली असगर टाकलीवाला ने पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि, “मातृत्व के सम्मान और हरियाली के संवर्धन को जोड़ने वाला यह कदम आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरक सिद्ध होगा।”

कॉलेज प्रबंधन समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री मंसूर सेवक, कॉलेज निदेशक डॉ. तालिब यूसुफ, तथा प्राचार्य श्री मोहम्मद इस्माईल बाफाती ने भी कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति दर्ज कराते हुए विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।

इस पूरे आयोजन का सफल संचालन कॉलेज के NSS अधिकारी श्री अशोक जाधव द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कॉलेज के समर्पित शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिक्षकों में प्रोफेसर निकहत यास्मीन, प्रोफेसर शबनम कौसर, प्रोफेसर मोहम्मद शाकिर तिगाला, प्रोफेसर अज़हरुद्दीन, प्रोफेसर रितु मालवीय, प्रोफेसर सविता मिश्रा, प्रोफेसर रेहान शेख, प्रोफेसर शकीरा अंसारी, प्रोफेसर फ़रज़ाना अंसारी, प्रोफेसर शीतल सुगंधी, प्रोफेसर मुस्कान कैथवास, प्रोफेसर श्रद्धा पारेख, और प्रोफेसर अब्दुल फ़ैज़ान की उल्लेखनीय भागीदारी रही।

साथ ही, श्रीराम जाधव , उमेश प्रजापति, लक्ष्मण जाधव और रफीक शेख सहित गैर-शिक्षण स्टाफ ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।

कार्यक्रम के अंतर्गत नीम, पीपल, गुलमोहर, आंवला जैसे छायादार और औषधीय पौधों का रोपण किया गया, तथा सभी ने इन पौधों की देखरेख का संकल्प लिया।


यह आयोजन न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सार्थक प्रयास रहा, बल्कि यह मातृत्व के सम्मान और सामाजिक जागरूकता को भी प्रकट करता है।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा