ऋषि पंचमी का महापर्व आज ...उखड़गांव के नाग देवता मंदिर के दर्शन को उमडेंगे हजारों भक्तजन।
ऋषि पंचमी का महापर्व आज ...उखड़गांव के नाग देवता मंदिर के दर्शन को उमडेंगे हजारों भक्तजन।
निमाड़ प्रहरी 9977766399
आज ऋषि पंचमी का महापर्व है।
बुरहानपुर निमाड प्रहरी रोकड़ियां हनुमान मंदिर के पास उखड़गांव क्षेत्र में नाग देवता का 400 वर्ष पुराना ऐतिहासिक मंदिर है, जहां पर आज दर्शनार्थियों का मेला लगेगा। देर रात से प्रारम्भ हुए मेले में सुबह से ही
भक्तजनों और मन्नत मानने वाले दर्शन को पहुँचना शुरू हो जाते। प्राचीन समय से यह मान्यता अटूट श्रद्धा का रूप ले चुकी है कि यहाँ पर श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूर्ण होती है। भक्तजन आज के दिन मिट्टी की बनी नाग देवता के इस विशाल पिंड के सामने नारियल चढ़ाकर मन्नत मांगते है, उनकी मन की हर सकारात्मक मनोकामना निश्चित रूप से पूर्ण होती और ऐसी मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालु सिर्फ बुरहानपुर ही नहीं बल्कि देश के कोने कोने से यहां पर आकर सांप का जोड़ा छोड़ते है ।
नाग मंत्री के रूप में इस मंदिर की संपूर्ण सेवा का कार्य देख रहे भवसार समाज के कैलाश भागवत और अरुण सूर्यवंशी के द्वारा सुबह से ही निराहर व्रत रखकर
लाल चोले का वस्त्र धारण कर सभी श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण होने की सामूहिक प्रार्थना के साथ महाआरती की जाती है। प्रत्यक्षदर्शियों में इस सेवा कार्य से जुड़े अनिल चौधरी, भरतलाला चौधरी, गणेश जवादे, भोला भागवत शशिकांत खार्वे का कहना है कि महाआरती के समय संपूर्ण वातावरण इतना आध्यात्मिक हो जाता है कि स्वयं नाग देवता विशाल पिंड पर आकर जोड़े के साथ दर्शन देते है। विगत 400 वर्ष से चली आ रही यह ऋषि पंचमी के महा पर्व की गूँज देश के कोने कोने तक पहुंच चुकी है और आज हैदराबाद, अहमदाबाद, सूरत नागपुर,भोपाल इंदौर,औरंगाबाद अमरावती, खण्डवा नेपानगर राबेर भुसावल जलगाँव सहित देश के विभिन्न स्थानों से श्रद्धालु यहां परिवार सहित दर्शन को पधारते हैं ।सकल पंच गुजराती मोड समाज तथा भावसार समाज से जुड़े परिवारजनों के लिए यह मन्दिर सर्वाधिक आस्था का केंद्र बन चुका है। मिट्टी से बनायी गई इस विशाल पिंड में सैकड़ों नाग देवता के साक्षात जोड़ें रहते हैं, किन्तु आज तक किसी भी भक्त के साथ सर्प दंश जैसी घटना घटित नहीं हुई है।
निंबोला पुलिस थाना और गणपति पुलिस थाने द्वारा यहाँ विशेष पुलिस व्यवस्था की जाती है क्योंकि श्रद्धालुओं के बीच में एक छोटी नदी पार करके मंदिर तक पहुँचना होता है। बारिश के दिनों में उतावली आने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा के पूरे प्रबंध भी प्रशासन द्वारा प्रति वर्ष किए जाते हैं।
आज सुबह की पहली आरती का विशेष महत्व है। नागमंत्री कैलाश भागवत ने जनप्रतिनिधि और प्रशासन से मांग की है कि हजारों लोगों की आस्था के इस नाग देवता मंदिरात के पहुँच मार्ग का आज तक निर्माण नहीं होने के कारण प्रति वर्ष बारिश होने की स्थिति में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मंदिर समिति से जुड़े मध्यप्रदेश राज्य सहकारी पावरलुम बुनकर संघ के प्रदेश अध्यक्ष जयंतीलाल नवलखे,एडवोकेट संतोष देवताले, राजेश काशिकर, पार्षद अमित नवलखे ने क्षेत्रीय सांसद ज्ञानेश्वर पाटील को इस समस्या से अवगत कराया है और उनके द्वारा आश्वस्त किया गया है कि बारिश के बाद इस सम्बन्ध में निस्संदेह सार्थक पहल की जाएगी।
यदि रोकड़ियां हनुमान मंदिर से नाग देवता मंदिर के पहोच मार्ग का पक्का निर्माण हो जाता है तो श्रद्धालुओ को दर्शन हेतु मंदिर तक पहुँचने में काफी सुविधा होगी।

Comments
Post a Comment