नगर निगम खंडवा में आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत की अध्यक्षता में बैठक संपन्न — पीएम आवास योजना 1.0, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सीएम हेल्पलाइन एवं टीएल के विषयों पर हुई विस्तृत चर्चा

नगर निगम खंडवा में आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत की अध्यक्षता में बैठक संपन्न — पीएम आवास योजना 1.0, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सीएम हेल्पलाइन एवं टीएल के विषयों पर हुई विस्तृत चर्चा

निमाड प्रहरी 9977766399 

खंडवा निमाड प्रहरी  नगर निगम सभा ग्रह खंडवा में आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पीएम आवास योजना (PMAY) 1.0 एवं 2.0, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सीएम हेल्पलाइन तथा टीएल के विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में निगम के अधिकारीगण, अभियंता, राजस्व निरीक्षक एवं संबंधित शाखाओं के कर्मचारी उपस्थित रहे।

रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर विशेष निर्देश

बैठक में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम (RWHS) के कार्य की समीक्षा की गई। चर्चा के दौरान आयुक्त महोदया ने बताया कि फेज 2 में कार्य प्रगति अपेक्षाकृत धीमी है, अतः इसे तेजी से पूर्ण करने की आवश्यकता है।

उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने आवासों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम फोटो सहित अनिवार्य रूप से स्थापित कराएं।

जो कर्मचारी वास्तविक कारणों से अपने घर पर RWHS नहीं लगवा सकते, वे दो अन्य नागरिकों के घरों पर सिस्टम स्थापित करवाने की जिम्मेदारी लें।

पीएम आवास योजना 1.0 पर सख्त निर्देश

बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY 1.0) की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 है। यह योजना 30 नवंबर को बंद हो जाएगी, अतः इस अवधि में अधिकतम कार्य पूर्ण कराए जाने पर जोर दिया गया।

आयुक्त ने कहा कि जिन लाभार्थियों को राशि प्राप्त हो चुकी है, परंतु उन्होंने आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वर्तमान में 485 आवास प्रगतिरत हैं, जिनके समय पर पूर्ण होने के लिए सभी अभियंताओं और सब इंजीनियरों की ड्यूटी लगाई गई है।

यदि निर्धारित समय में कार्य पूर्ण नहीं हुआ, तो राशि वापस करनी होगी, अन्यथा कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

अब तक 290 लाभार्थियों को राशि वापसी हेतु RRC नोटिस जारी किए जा चुके हैं, और जिनके द्वारा राशि वापस नहीं की जाएगी, उनके विरुद्ध कुर्की की कार्यवाही की जाएगी। इस कार्य में सभी आरआई, अभियंता एवं एसआई की जिम्मेदारी तय की गई है।

ई-अटेंडेंस सिस्टम को लेकर सख्ती

बैठक में ई-अटेंडेंस सिस्टम के अंतर्गत पंजीयन को लेकर भी स्पष्ट निर्देश दिए गए।

आयुक्त महोदया ने कहा कि यदि किसी कर्मचारी का ई-अटेंडेंस पंजीकरण पूर्ण नहीं होता, तो उस माह का वेतन जारी नहीं किया जाएगा।

अतः सभी अधिकारी एवं कर्मचारी शीघ्रता से अपना पंजीकरण कराकर उपस्थिति दर्ज करना प्रारंभ करें।

सीएम हेल्पलाइन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन

बैठक में सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत नगर निगम खंडवा द्वारा प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त करने और 95% लक्ष्य पूरा करने पर संपूर्ण निगम टीम को बधाई दी गई।

आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत ने सभी कर्मचारियों को लगातार मेहनत करते रहने और गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए ताकि आने वाले समय में खंडवा नगर निगम प्रथम स्थान प्राप्त कर सके।

टीएल बैठक के विषयों पर भी हुई समीक्षा

बैठक के दौरान टीएल बैठक के विषयों पर भी चर्चा हुई, जिसमें विभागवार लक्ष्य और प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई।

आयुक्त ने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने कार्य समय सीमा में पूर्ण करें, ताकि नागरिकों को त्वरित और पारदर्शी सेवाएं मिल सकें

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा