सैफी गोल्डन जुबिली कादरिया कॉलेज बुरहानपुर के विद्यार्थियों ने कुश्ती प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन

 

सैफी गोल्डन जुबिली कादरिया कॉलेज बुरहानपुर के विद्यार्थियों ने कुश्ती प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन 

निमाड प्रहरी 9977766399 

 बुरहानपुर निमाड़ प्रहरी  म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग, भोपाल एवं क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय, खरगोन के अंतर्गत सीधी संभाग स्तरीय कुश्ती (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता सत्र 2025-26 का आयोजन एस.एन. कॉलेज, खंडवा में किया गया। इस प्रतियोगिता में सैफी गोल्डन जुबिली कादरिया कॉलेज, बुरहानपुर के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्था व शहर का नाम रोशन किया।

कॉलेज के B.Com द्वितीय वर्ष के छात्र *समीर अली ने 74 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में  स्वर्ण पदक (Gold Medal) प्राप्त किया, वहीं B.A. प्रथम वर्ष के छात्र शेख दानिश कुरैशी ने 92 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में स्वर्ण पदक (Gold Medal) हासिल किया।

दोनों विजेता खिलाड़ी चंडीगढ़ में होने वाली आगामी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती प्रतियोगिता में के.टी.बी. विश्वविद्यालय, खरगोन का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो उनके लिए एक बड़ा अवसर है।

कालेज प्रबंधन समिति के सचिव श्री अली असगर  भाई टाकलीवाला*ने  विजेता खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल व पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया इस अवसर पर श्री अली असगर भाई टाकलीवाला ने विजेता पहलवानो को पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी अधिक सफलता प्राप्त कर परिवार, कालेज एवं बुरहानपुर का नाम रोशन करने कि‌ शुभकामनाएं दी।

संस्था प्रबंधन समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री मंसूर भाई सेवक, निदेशक डाॅ. युसूफ तालिब एवं प्राचार्य मोहम्मद इस्माईल बफाती , श्री राम जाधव व खेल प्रभारी श्री उमेश प्रजापति ने दोनों विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा अन्य विद्यार्थियों को भी इसी प्रकार मेहनत कर कॉलेज व शहर का नाम ऊँचा करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा