दिपावली की रात आतिशबाजी के बीच तीन स्थानो पर लगी आग

 दिपावली की रात आतिशबाजी के बीच तीन स्थानो पर लगी आग

– एक मकान और दो खेतों में लगी आग लाखों का हुआ नुकसान
बुरहानपुर के लालबाग थाना क्षेत्र के बाडा बुजुर्ग ग्रामीण इलाके के 11 एकड गन्ने के खेत में भीषण आग लग गई माना जा रहा है दिपावली की रात खेत के आसपास रहवासी इलाके में जलाए जा रहे पटाखो के कारण यह आग लगी है खेत में रह रहे मजदूर परिवार ने आग देखी वैसे ही खेत मालिक को सूचना दी सूचना पर दिपावली की खूशिया मना रहे खेत मालिक मौके पर पहुंचे और आग की सूचना बुरहानपुर नगर निगम के अग्निशमन विभाग को दी फायर फायटर वाहन के खेत तक पहुंचने में काफी मशक्कत करना पडी दरअसल खेत के बीचोबीच आग लगी थी करीब 3 से अधिक दमकल व कुछ पानी के टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका
खेत मालिक मनीष पटेल ने बताया 11 एकड के खेत में गन्ना लगा हुआ था और यह गन्ना दिवाली के बाद कटाई के बाद शुगर मिल को जाना था लेकिन दिपावली की रात पटाखे के कारण आग लगने से लाखों रूपए का नुकसान हुआ है खेत मालिक का दावा है 50 प्रतिशत खडी गन्ने की फसल खऱाब हो गई है अब दिन में नुकसानी का आकलन किया जाएगा खेत मालिका का दावा है 10 लाख रूपए से अधिक का नुकसान हुआ है

बीज निगम के खेत में लगी आग

दिपावली की शाम शहर की इंदिरा कॉलोनी के सामने बीज निगम के खेत में अचानक आग लग गई आग को देख राहगीरों ने नगर निगम कार्यालय को सूचना दी सूचना मिलते ही नगर निगम के दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया

महाजनापेठ के बंद पडे घर में लगी आग

दिपावली के दिन शहर के वार्ड क्रमांक 1 महाजनापेठ में एक पूराने मकान में आग लग गई आग की सूचना मिलते ही नगर निगम के दमकल के अमले ने पहुंचकर आग पर काबू पाया

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा