राज्य स्तरीय बास्केटबॉल महिला प्रतियोगिता में पूनमचंद गुप्ता वोकेशन महाविद्यालय की छात्रा का चयन
राज्य स्तरीय बास्केटबॉल महिला प्रतियोगिता में पूनमचंद गुप्ता वोकेशन महाविद्यालय की छात्रा का चयन
निमाड प्रहरी 9977766399
खंडवा निमाड प्रहरी मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग एवं क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय खरगोन की संभाग स्तरीय बास्केटबॉल (म.) प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीालेंस
शासकीय पी.जी.महाविद्यालय खरगोन में दिनांक 29/10/25 को आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय के अंतर्गत 05 जिलों बुरहानपुर,खण्डवा, खरगोन,बडवानी के महाविद्यालयों से आए बास्केटबॉल (म.) दल प्रभारी एवं विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में पूनमचंद गुप्ता महाविद्यालय की बी.एस.सी. प्रथम वर्ष की छात्रा *पूर्णिमा पटेल* ने सहभागिता की इस प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए दल प्रबंधक *प्रो. चेल्सी मिश्रा* ने बताया कि महाविद्यालय की छात्रा कु.पूर्णिमा पटेल ने अपने खेल का उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपना स्थान विश्वविद्यालय दल में बनाया। जो की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जिसका आयोजन शासकीय कमलराज विश्वविद्यालय ग्वालियर में किया जाना है । एवं आगामी पश्चिम क्षेत्र विश्वविद्यालय बास्केटबॉल (म.) प्रतियोगिता में विश्विद्यालय दल में जिले का एवं विश्विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी । छात्रा की इस उपलब्धि पर संस्था अध्यक्ष श्री संदीप गुप्ता, सचिव श्री प्रज्ञान गुप्ता, निदेशक श्रीमती पूजा गुप्ता, प्रबंधक श्री सतीश पटेल, प्राचार्य डॉ. दीपेश आर. उपाध्याय, क्रीड़ा अधिकारी श्री विकास मोहे, सहायक क्रीड़ा अधिकारी श्री भूपेन्द्र यादव एवं समस्त स्टाफ ने खिलाडी को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

Comments
Post a Comment